गणमान्यों ने दी भेंट
अमरावती/दि.4– रौशन क्रेशर, रौशन धर्मकांटा के बाद संचालक हाजी अब्दुल हमीद व्दारा एक और प्रतिष्ठान का शुभारंभ रविवार की शाम स्थानीय टीपू सुलतान मार्केट स्थित रौशन धर्मकांटा के बाजू में रौशन अपोलो टायर की शुरूआत की गयी.
रविवार की शाम 7 बजे से अ.मतीन, अ.नदीम, अ. जुनैद व्दारा संचालित अपोलो कंपनी के विभिन्न टायरों का भव्य शो-रुम का शुभारंभ शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हाजी अब्दुल हमीद के हाथों फिता काट कर किया गया. इस समय शेख साबीर नांदगांव वाले, नासीर भाई एमआईसी स्टोन क्रेसर, होटल अब्दुल्ला के संचालक आरीफ अहेमद, मिर्जा नईम अख्तर बेग, पूर्व पार्षद अ.वसीम करोडपती, जानी मिर्जा, अ. राजीक आरटीओ एजंट, हाजी सलीम टिंबर मर्चेंट, मोहसीन खान, सै. इरफान, अ. रज्जाक,शेर सलीम खान(जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी) इमरान खान(शहर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी), मो. हुसैन टिंबर, अख्तर हुसैन टिंबर, अकील बाबूसाहब, याह्या खान पठान, बशीर पटेल, नासीर हुसैन, नासीर खान, सलीम रंगारी, अख्तर अहेमद खान , मो. रफीक, तनवीर अहेमद, सै. इसहाक, अलताफ भाई, जाहिद खान, मो. मोबीन, जाहीद अहेमद, अ. नईम, मो. ईनायत, शे. शाकीब, जियाउल्ला, रउफ भाई ड्राईवर सहित अनेक गणमान्यों ने उपस्थिती दर्ज करायी.
विभिन्न वैरायटियों के टायर
संचालक अब्दुल नदीम, अब्दुल मतीन, अ. जुनैद ने बताया कि इस भव्य शो-रुम में अपोलो कम्पनी के रेडियल, नाईलोन, बाईक, कार, ट्रैक्टर आदि के 100020, 14, 15, 16, 17, 17 नंबर सहित विभिन्न टायर उपलब्ध कराए गए है. वही जहां ट्रांसपोर्ट नगर में किसी वाहन के टायर बदलने के लिए दुर के शोरुम में जाना पडता था. वही अब ट्रांसपोर्ट नगर में ही अपोलो कम्पनी के सभी टायर उपलब्ध हो जाएगे.