‘सरकार रेस्टोरेंट ’ का भव्य शुभारंभ
विधायक सुलभा खोडके, संजय खोडके व शेख जफर के हाथों उद्घाटन

अमरावती/दि. 5-स्थानीय चांदनी चौक में खाने के शौकीनों के लिए ‘सरकार रेस्टोरेंट’ का भव्य शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके, राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके और शेख जफर के हाथों किया गया. इस अवसर पर अकोला पश्चिम के विधायक साजिद खान पठान, यश खोडके, एड. शोएब खान, एड. शब्बीर हुसैन, मजहर अली, आसीफ अली, अयूब मेंबर, जावेद जकारिया, गुड्डू पठान, नसीम खान, हाजी रफीक, मो. शारीक, मो. आरीफ, शेख इमरान, वसीमभाई सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
‘सरकार रेस्टोरेंट’ के संचालक अब्बास खान, शेख जफर , हाफीज अर्सलान और हुसैन खान ने बताया कि यह रेस्टॉरेंट शहर के खाने के शौकीनों के लिए एक खास तोहफा है. हमारी पहले से ही अकोला में एक ब्रांच मौजूद हैं. जहां के जायकेदार खाने को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इसी लोकप्रियता को देखते हुए अब अमरावती शहर में भी ‘सरकार रेस्टोरेंट’ की नई ब्रांच का शुभारंभ किया गया है. यहां ग्राहकों को बेहतरीन स्वाद के साथ किफायती दामों में लजीज व्यंजन मिलेंगे. ‘सरकार रेस्टोरेंट ’ में खासतौर पर हैदराबाद बिरयानी, चिकन दम बिरयानी, चिकन तंदूर, चिकन गुलदस्ता, मूर्ग मुस्सलम, चिकन डब्बा, गोश्त, कच्ची गोश्त की बिरयानी, पक्की गोश्त की बिरयानी, मटन बिरयानी, वेज बिरयानी, सब्जी बिरयानी, सोया बिरयानी, काजू बिरयानी, डूम बिरयानी, शाहगौसी बिरयानी और जाफरानी बिरयानी जैसे जायकेदार खाने यहां की खासियत है.
संचालक हाफीज अर्सलान ने बताया कि ‘सरकार रेस्टोरेंट ’ ने ग्राहकों को एक अनोखा अनुभव देने की पूरी तैयारी की गई हैै. यहां स्वाद के साथ- साथ क्वालिटी और हाईजीन का भी विशेष ध्यान रखा गया है. अमरावती शहर के खाने के शौकीन अब लाजबाब और प्रामाणिक हैदराबादी और मुगलई जायको का आनंद ले सकेंगे. अ्रगर आप भी बिरयानी और शाही खानों के दिवाने है तो ‘सरकार रेस्टोरेंट ’ में जरूर आए और लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाए, ऐसी अपील संचालकों द्बारा की गई है.