अमरावतीमहाराष्ट्र

अविनाशे बिल्डर्स की ‘शिव रेसीडेंसी’ का भव्य उद्घाटन

मध्यम वर्गीय परिवारों से मिला शानदार प्रतिसाद

अमरावती/ दि.3-अविनाशे बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ने अपने नवीनतम प्रोजेक्ट शिव रेसीेंडेंसी का भव्य उद्घाटन किया. मालू एंटरप्राइजेज का प्रोजेक्ट शिव रेसीडेंसी पुष्प विहार, सर्वे नंबर 150 मौजा पेठ अमरावती में स्थित है. यह प्रोजेक्ट आधुनिकता, सुुविधाओं और गुणवत्ता का उत्कृष्ट प्रतीक है. उद्घाटन के दिन ही 10 में से 7 रो हाउस बुक हो गये थे, जो इस प्रोजेक्ट की सफलता का प्रमाण है.
उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुद्रांक विभाग के मुख्य अधिकारी अनिल औतकर ने परियोजना के सफल उद्घाटन पर अविनाशे बिल्डर्स एंड डेवलपर्स को बधाई दी. उन्होंने ग्राहकों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि, शिव रेसीडेंसी में घर खरीदनेवाला प्रत्येक परिवार इसमें रहने के लिए एक बेहतरीन स्थान पाएगा.
इस कार्यक्रम में अमरावती के सुप्रसिध्द उद्योगपति संजय जाधव भी मौजूद थे. उन्होंने परियोजना की प्रशंसा करते हुए सफल बुकिंग करनेवाले ग्राहकों को शुभकामनाएं दी. उद्योगपति जाधव ने महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि, अविनाशे बिल्डर्स एंड डेवलपर्स को एमआईडीसी क्षेत्र में श्रमिकों के लिए ऐसे अवसर प्रदान करने चाहिए, जिसमें उन श्रमिकों को उनके सपनों का घर मिल सके.
इस प्रोजेक्ट का भव्य उद्घाटन अविनाशे बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के संस्थापक गणेश अविनाशी द्बारा किया गया था. निदेशक ऐश्वर्या अविनाश मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मालू एंटरप्राइजेस संचालक वरूण प्रणाम मालू, प्रज्वल प्रणाम मालू और सूरज अशोककुमार तलडा भी मौजूद थे. कार्यक्रम में अविनाशे बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के शिव रेसीडेंसी में घर बुक करनेवाले ग्राहकों का अभिनंदन किया गया.
शिव रेसीडेंसी प्रोजेक्ट की स्थापना के पीछे अविनाश बिल्डर्स एंड डेवलपर्स का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण ओर किफायती आवास सुविधाएं प्रदान करना है. परियोजना की भव्यता और गाहकों को प्रदान किए जानेवाले प्रगतिशील आवास का विकल्प शिव रेसीडेंसी के सफल पथ की पहचान है. इस उद्घाटन उत्साहपूर्ण माहौल और शानदार प्रतिसाद के साथ अविनाशे बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ने अपनी अन्य भविष्य की परियोजनाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. ऐश्वर्या अविनाशे और मानस अविनाशे के मार्गदर्शन में अविनाश बिल्डर्स एंड डेवलपर्स उज्वल भविष्य की ओर बढ रहा है.

Back to top button