अवनीश वेलफेअर फाउंडेशन के स्पेशल चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर का शानदार उद्घाटन
पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने पांच साल के लिए स्वीकारा पालकत्व

अमरावती/दि.12-यहां के नवसारी रोड के रेखा कॉलनी स्थित अवनीश वेलफेअर फाउंडेशन के विशेष बच्चों के डेव्हलपमेंट सेंटर का लोकार्पण किया गया. विशेष बच्चों के इस डेवलपमेंट सेंटर में बच्चों के व्यक्तिगत, शैक्षणिक, शारीरिक व बौद्धिक जरूरतों को ध्यान में लेकर उनकी क्षमताओं को पूर्ण विकास करना और उन्हें अपने साथ लेकर उनकी जरूरत नुसार आवश्यक आयुर्वेदिक, लोपॅथीक, होमिओपॅथीक औषधियों को समतोल उपयोग कर उन्हें डॉक्टरों की सलाह से स्वस्थ करना, ब्रेन डेव्हलपमेंट और शारीरिक डेव्हलपमेंट के लिए सुसज्ज परिसर और विशेष शिक्षक नियुक्त कर उनसे ऍक्टिव्हिटी करवाना तथा फिजिओथेरपी, आयुर्वेदिक शिरोधारा, शिक्षा सहित सभी सुविधा एकही स्थान पर निर्माण करना यह इस डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने का उद्देश्य है. उक्त सभी सुविधा एकही स्थान पर रहने वाला अमरावती एकमात्र जिला होगा.
सर्वप्रथम मान्यवरों के हाथों दीप प्रज्वलन कर नामफलक का विमोचन किया गया. इसके पश्चात उपस्थित मान्यवर और विशेष बच्चों के हाथों फिता काटकर डेव्हलपमेंट सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया. पूर्व विधायक बच्चू कडू और पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने अत्यंत आत्मीयता से डेव्हलपमेंट सेंटर का अवलोकन किया. इसके उपरांत मान्यवरों को पौधा व स्मृतिचिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया.
अवनीश वेलफेअर फाउंडेशन के संचालक योगेश देशमुख ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. उन्होंने सेंटर स्थापित करने संबंधी उद्देश्य स्पष्ट किया.
इस अवसर पर विशेष बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में चाहत भराणी ने हम होंगे कामयाब एक दिन..’ यह गीत प्रस्तुत किया तथा युवांश साहू और वशिंका देशमुख ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. इस समय विशेष शिक्षिका कांचन दुधे ने विशेष बच्चों की समस्याओं पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम दौरान पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने भावनास्पर्शी विचार रखे. उन्होंने डेव्हलपमेंट सेंटर और इसे शुरु करने उद्देश्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए आने वाले समय में डेवलपमेंट सेंटर को 40 हजार फूट जगह देने का आश्वासन दिया, साथही आगामी पांच वर्षों के लिए प्रत्येक महिने एक लाख रुपए डेव्हलपमेंट सेंटर को देने की बात कहकर इस सेंटर का पालकत्व पांच साल के लिए स्वीकारा. इसके अलावा कोई समस्या आने पर पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया.