अमरावतीमहाराष्ट्र

‘स्वर्ण महल’ नेकलेस शोरूम का भव्य शुभारंभ

कुबडे ज्वेलर्स की गुढी पाडवा पर्व पर नई सौगात

* पारिवारिक माहौल में हुआ लोकार्पण
अमरावती/दि.31-सराफा व्यवसाय में पीढी दर पीढी उन्नति व प्रगति कर रहे है. कुबडे ज्वलेर्स ने अपने प्रतिष्ठान की 88 सालों की परंपरा कायम रखते हुए कल रविवार गुढी पाडवा के पावन पर्व पर अपने नये ‘स्वर्ण महल’ नेकलेस शोरूम का पारिवारिक माहौल में शुभारंभ किया.
स्थानीय गांधी चौक अंबादेवी मार्ग पर स्थित कुबडे हाईट्स में रविवार की सुबह 11.30 बजेे कुबडे परिवार द्बारा पारिवारिक माहौल में सर्वप्रथम विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शोरूम का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर कुबडे परिवार के वरिष्ठ विजयराव कुबडे, ताराबाई कुबडे, समीर कुबडे, प्रगति कुबडे, आरोहन कुबडे, उर्जा कुबडे, रेखा दलाल, योगेश गावंडे, विनायक दवावाला उपस्थित थे.
‘स्वर्ण महाल’ को लेकर समीर कुबडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सराफा बाजार से बाहर निकलकर कुबडे ज्वेलर्स े ने नये आयाम स्थापित किए है. छोटी सी जगह पर शुरू किए गये इस प्रतिष्ठान ने आज समय के साथ शोरूम के रूप में विस्तार किया है. यह शोरूम 19 हजार स्केयर फीट में है. यहां हर वैरायटी के अनुसार ग्राहकों की सुविधा के लिए स्वतंत्र सेक्सन बनाए गये है. अब तक चांदी, कान की बाली, मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन, डायमंड, बैंगल जैसे विविध सेक्शन तैयार किए गये थे. अब गुढी पाडवा के मुहूर्त पर शोरूम में नेकलेस सेक्शन भी तैयार किया गया है.
नेकलेस सेक्शन में पारिवारिक से लेकर इटालियन डिजाइन वाले हर प्रकार के आभूषण उपलब्ध है. यह सेक्शन करीब 4 हजार स्केयर फीट में बना है. यहां एक बार आने पर आप खरीदारी किए बिना बाहर नहीं निकल पायेंगे. केवल यही नहीं अब डायमंड का भी सेक्शन तैयार किया गया है. यहां 100 से अधिक वैरायटी के डायमंड सेट उपलब्ध करवाए गये है. हम ग्राहकों का पूरा ध्यान रखते हैं. जिसके कारण ग्राहकों के लिए अन्य सराफा प्रतिष्ठानों के मुकाबले कम से कम मेकिंग चार्ज के साथ सोने और चांदी के आभूषण एवं अन्य वस्तुए उपलब्ध करवाते हैं.
अब ‘कुबडे ज्वेलर्स’ ‘प्रतिष्ठान’ नहीं बल्कि ‘ज्वेलरी मॉल’ बन चुका है. ‘कुबडे ज्वेलर्स मॉल’ के ‘स्वर्ण महल’ के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व मंत्री एड. यशोमती ठाकुर, विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व पार्षद रतन डेंडूले, प्रहार के गोलू पाटिल, पूर्व जिप उपाध्यक्ष तथा कांग्रेस नेता हरिभाउ मोहोड, गौरव गदर, पंकज ठाकरे, अमोल वानखडे, अश्विन उमाले के साथ शहर के गणमान्य नागरिकों ने भेंट देकर ‘कुबडे’ ज्वेलर्स के संचालकों का अभिनंदन कर शुभकामनाए दी.

Back to top button