तिवसा /दि. 31– देश के पहले कृषि मंत्री शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख जयंती के अवसर पर शंकरपट का आयोजन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख की अगवाई में हिम्मत फाउंडेशन द्वारा किया गया था. इस शंकरपट का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख की अध्यक्षता में कमिश्नर दिलीप ठाकरे के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्षा अनिता तिखिले, नायब तहसीलदार कुरलकर, दुय्यम थानेदार सपकाल, ग्रामदर्पण की गीता देशमुख, किसान आघाडी प्रदेश सचिव शांतनु देशमुख, सचिन इंगले, अमित बाभुलकर, राहुल वानखडे, श्याम नरखेडकर, उमेश श्रीखंडे, संतोष मलिये, मनोज खवड, गोपी वेरुलकर, गोपाल राठोड, नाना राणे, प्रतीक सावले, विनोद महल्ले उपस्थित थे.
उद्घाटन समारोह के दौरान सभी उपस्थित अतिथियों का बंजारा नृत्य व ढोल-ताशे के निनाद में स्वागत किया गया. उपस्थित पूर्व सांसद नवनीत राणा व मान्यवरों के हस्ते पहली बैलजोडी का पूजन कर विधिवत उद्घाटन किया गया. फिता काटते ही पहली जोडी ने अपनी रेस पूर्ण की. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा आयोजक रविराज देशमुख ने सभी अतिथियों का शॉल, स्मृतिचिन्ह व पौधा प्रदान कर सत्कार किया. इस समय गायक राहुल तायडे व उनकी टीम ने मधुर संगीत रजनी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिसकी सभी ने सराहना की.
* किसान को तनावमुक्त रखने के लिए आयोजन
पूरा वर्ष खेत में मेहनत करनेवाला किसान हमेशा तनाव में रहता है. उसका तनाव व थकान दूर कर मनोरंजन के लिए यह मिट्टी का खेल हिम्मत फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया गया है. हर वर्ष शानदार तरीके से इसका उद्घाटन करते है. इस वर्ष भी शंकरपट में हमने महिला बचत गुटों को अवसर दिया है और लघु उद्योगो को मौका दिया है.
– रविराज देशमुख, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष.