वियायक पोटे वॉलीबॉल चषक स्पर्धा का भव्य शुभारंभ
मैदान पूजन कर श्रेयस पोटे व नरेंद्रसिंह खालसा ने किया उद्घाटन
* रोहित देशमुख व साईंक्रीडा मंडल का आयोजन, विविध टीमें ले रही हिस्सा
अमरावती/दि.24- स्थानीय साईंनगर परिसर में रोहित देशमुख मित्र मंडल व साईं क्रीडा मंडल के संयुक्त प्रयासों से आयोजित पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील चषक वालीबॉल स्पर्धा का गत रोज समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया. इस समय साईंनगर परिसर स्थित बाल उद्यान के प्रागंण पर पोटे शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयसकुमार पोटे तथा साईंक्रीडा मंडल के अध्यक्ष नरेंद्रसिंह खालसा के हाथों मैदान पूजन करते हुए इस वॉलीबॉल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ.
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे विशेष रुप से उपस्थित थे. सभी उपस्थित गणमान्यों का आयोजकों की ओर से प्रकाश पूंड रोहित देशमुख व डॉ. निक्कू खालसा व्दारा शाल, पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. पश्चात आगामी 25 दिसंबर तक चलने वाली इस वॉलीबॉल स्पर्धा का शुभारंभ करते हुए पुणे की डेक्ककन जिमखाना व पुलगांव की चंद्रशेखर आजाद मंडल की टीमों के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. साथ ही आयोजन के पहले दिन यवतमाल व साईंनगर, हरियाणा व अंबापेठ, दिल्ली व पुलगांव तथा नागपुर व रायगढ की टीमों के बीच वॉलीबॉल मैच खेले गए. जिसमें पुणे की टीम ने 2-0 से जीत हासिल की. इसके साथ ही पहले दिन हुई दिल्ली विरुद्ध पुलगांव मैच में दिल्ली की टीम ने 2-1 तथा परतवाडा विरुद्ध अंबापेठ अमरावती की मैच में परतवाडा की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की.
बता दें कि इस राष्ट्रीय स्पर्धा में विविध प्रांतों की 12 प्रमुख टीमों व्दारा हिस्सा लिया जा रहा है. जिनके माध्यम से अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी अमरावती में जौहर दिखा रहे है. जिसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे के साथ हरियाणा, आंध्र, रायगढ, यवतमाल की टीमों का समावेश हैं.
उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में साईंक्रीडा मंडल के सचिव समीर तारे ने आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए सभी अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यापित किया. इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष हेमंत बाजड सहित डॉ. विजय गुल्हाने, राहुल कालसर्पे, कुणाल वाघमारे, शंकर मूले, अमोल देशमुख, सतीश देशमुख, मुकेश देशमुख, सुनील केलकर, अभिजीत गावंडे, अजीतसिंह खालसा, हेमंत मानके, सिद्धेश देशमुख, तनमय राउत, दीपक इशराज, अनिकेत गंथाडे, विक्रमजीतसिंह मान, वेदांत पाटील, छत्रसाल कपासे, ओम भेरडे, सार्थक तारे, महेश बुंदिले, आशीष माहुलकर, आशीष बेंद्रे, संकेत बाकडे व सूरज जगताप के साथ ही तुषार देशमुख मित्र मंडल व साईं मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा साईंनगर परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
* कल होगा रंगारंग समापन
इस तीन दिवसीय आयोजन का कल रविवार 25 दिसंबर को रंगारंग समापन किया जाएगा और समापन अवसर पर पूर्व जिला पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, मेघे अभियांत्रिकी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बमनोटे तथा संगाबा अमरावती विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेश प्रा.डॉ. अविनाश असनारे प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. इस समापन समारोह में उपस्थित गणमान्यों के हाथों विजेता टीमों के साथ ही इस स्पर्धा के दौरान बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले वॉलीबॉल खिलाडियों को पुरस्कृत किया जाएगा. जिसके तहत इस स्पर्धा में विजेता दल को रोहित देशमुख की तरफ से 51 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार और ट्रॉफी, उपविजेता को विजय राहटे की तरफ से 31 हजार रुपए और ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार अभिजीत वडनेरे व सुमित चिखलकर के सौजन्य से 21 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट खिलाडी को राजू वावरकर व्दारा 5 हजार नकद, फेयर प्ले संघ का गौरव घुरडे व्दारा 5 हजार रुपए और उत्कृष्ट स्मॅशर का राजू तलखडे व्दारा 5 हजार रुपए एवं उत्कृष्ट लिफ्टर और डिफेंसर के 5-5 हजार के अवार्ड क्रमश: सुनील भगत एवं प्रेमराज कुचे व्दारा दिए जाएंगे.