विश्व सिंधी सेवा संगम का भव्य पदग्रहण
नानकराम नेभनानी ने किया अमरावती शाखा का उद्घाटन

अमरावती/दि.6– विश्व सिंधी सेवा संगम की अमरावती इकाई का उद्घाटन समाजसेवी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नानकराम नेभनानी के हस्ते रविवार शाम बडे उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया. इस समय वीएसएसएस के संस्थापक गोपाल सजनानी, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजू मनवानी, ग्लोबल एक्शन टीम अध्यक्ष धनराज मंघनानी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई.
अतिथि के रुप में अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उषा सजनानी, महिला विंग सभासद राष्ट्रीय अध्यक्ष मीरा सोनी, महाराष्ट्र झोन-2 अध्यक्ष शिल्पा तलरेजा, अमरावती अध्यक्ष चंद्रीलाल मनोजा और अमरावती भूषण राजेश अमलानी एवं वुमन विंग की अध्यक्ष निशा डेटाराम मनोजा, महाराष्ट्र झोन-2 अध्यक्ष वी. एस. एस. एस डेटाराम मनोजा मौजूद थे. कार्यक्रम मे आत्माराम पुरसवानी, राजकुमार मनोजा, कोमल आहूजा और अन्य की विशेष उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि, विश्व सिंधी सेवा संगम ने समाज के हितों में व्यापक और नये आयोजन की ठानी है. सेवा संगम के कई सम्मेलन उपस्थिति के हिसाब से हिट रहे हैं.