
अमरावती/दि.13– श्री रामदेव बाबा मंंदिर धामनगांव रेल्वे में भादो मेला उत्सव अंतर्गत कल शनिवार 14 सितंबर की शाम 6 बजे से उभरते जस गायक मनमोहन जाजू और टीम का जम्मा जागरण आयोजन रखा गया हैं. जाजू के साथ श्रीनिवास आसोपा, रवि ओझा, गोपाल शर्मा, राजेश चांडक आदि कोरस देंगे. उल्लेखनीय हैं कि जाजू अपने गुरु पुखराज बोहरा समान भगवान श्री रामदेव बाबा के सभी 24 परचो का बखान का प्रयत्न करेंगे. उन्हें वाद्यवृंद पर हितेश माहुलकर, राजेश तुपोने, संतोष मानकर, आदि साथ देंगे. उल्लेखनीय है कि भादवा मेला बाबा का सर्वोच्च उत्सव माना जाता हैं. अतः श्री रामदेव बाबा मंदिर में सभी भक्तों से कल के जम्मा जागरण आयोजन का लाभ लेने का अनुरोध किया गया हैं.