अमरावतीमहाराष्ट्र

रविवार दोपहर नेहरू मैदान से भव्य झूलेलाल शोभायात्रा

जयंती महोत्सव समिति का ऐलान

* सिंधी समाज की सभी पंचायत और मार्केट असो. का उत्साहपूर्ण सहभाग
* जगह- जगह होगा स्वागत एवं आवभगत
अमरावती/दि.25-साई झूलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन और झूलेलाल जयंती महोत्सव समिति ने आगामी रविवार 30 मार्च को दोपहर 4 बजे भव्य झूलेलाल जयंती शोभायात्रा निकालने की घोषणा आज दोपहर पत्रकार परिषद में की. समिति के सभी पदाधिकारी इस समय उपस्थित थे. उन्होंने दावा किया कि सभी पंचायत और मार्केट असो. के पदाधिकारी व सदस्य अपने इष्ट देव झूलेलाल सांई के जन्मोत्सव में उत्साह, उल्लास, उमंग से सहभागी होंगे.
इन सभी का सहभाग
भव्य शोभायात्रा में रामपुरी कैम्प पंचायत के अध्यक्ष डॉ. इंद्रलाल गेमनानी, पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, अनूप नगर, पंचायत अध्यक्ष इंद्रलाल पुरसवानी, उपाध्यक्ष भागचंद भोजवानी, बडनेरा पंचायत अध्यक्ष चंदुमल बिलदानी, दस्तूरनगर पंचायत अध्यक्ष संतोष नत्थानी, बावलपुरी पंचायत दस्तूर नगर अध्यक्ष जयप्रकाश हासवानी, झूलेलाल उत्सव समिति अध्यक्ष सुरेश गंगवानी, फाउंडेशन अध्यक्ष बंटी पारवानी, राजकुमार दुर्गई, मोतीराम दलवानी, राजू राजदेव, रामचंद आहूजा, पवन वासवानी, नरेश शिरभानी, कैलाश दलवानी, दिनेश देसाराजे, कमलेश नावानी,राजेश धनकानी, गोपी आहूजा, दिनेश आहूजा आदि की उपस्थिति रहेगी.
महिला समिति में इनका समावेश
महिला समिति में पिंकी पारवानी, दीपा शिवनानी, नीलम प्रेमचंदानी, रत्ना तारवानी, माया गोधवानी, मीना दलवानी, ज्योति ठाकुर, मेघा छाबडिया, भावना आहूजा, राखी ढोढाई, लक्ष्मी गोधवानी, काजल वरंदानी, जीया बसंतवानी, भावना विधानी, प्रियंका वरंदानी, मंजू पिंजानी, भारती गोधवानी, भाविका पमनानी, पूजा लुल्ला, काजल वरंदानी, भारती पंजवानी, जया वासवानी, कंचन कुकरेजा, नीतू आहूजा, एकता शोभानी आदि अनेकानेक का उत्साहपूर्ण सहभाग हैंं.
* शोभायात्रा का जगह- जगह स्वागत होगा
शोभायात्रा प्रमुख मार्गो से गुजरेगी. नेहरू मैदान से जयस्तंभ, राजकमल, श्याम चौक, नाइक मार्केट, प्रभात चौक, जवाहर रोड, जयस्तंभ, होटल आदर्श, राम लक्ष्मण संकुल, मीट्ठू चक्की, नानक नगर, कृष्णा नगर से होकर सहकार नगर पहुंचेगी. मार्ग में अनेक जगह स्वागत स्टॉल रहेंगे. जहां से शरबत और प्रसाद का वितरण होगा. शोभायात्रा बैंडबाजे, ढोल ताशे, घोडे बग्गी आदि से सजी होगी. मुख्य झांकी झूलेलाल साई का बहिराना साहेब रहेगा. जिसमें अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाती है. मान्यता है कि इसी ज्योत मेंं झूलेलाल साईं प्रत्यक्ष विराजमान रहते हैं. कार्यक्रम में सभी से सम्मिलित होने का आवाहन समिति और समस्त सिंधी समाज ने किया है.

* 27 को उदासी का आगमन
सिंधी समाज के प्रसिध्द कलाकार जतीन उदासी, रामपुरी कैम्प के शिव मंदिर मैदान पर आगामी गुरूवार 27 मार्च को शाम 7 बजे ‘सिंधीयत जी धूम मौज’ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. रविवार 30 मार्च को दोपहर 12 बजे साई झूलेलाल पूजन और आरती होगी. उसी समय अखंड ज्योत प्रज्वलित की जायेगी.

Back to top button