अमरावती

29 को भव्य जॉब महोत्सव

जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर

* पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की पहल पर हो रहा आयोजन
* देश की नामांकित 75 कंपनियां करेंगी शिरकत
* ज्ञानमाता के प्रांगण पर लगेगा भव्य रोजगार मेला
* 75 हजार स्क्वेअर फीट के वातानुकूलित पंडाल में चलेगा साक्षात्कार प्रक्रिया
अमरावती/दि.26 – जिले की पूर्व पालकमंत्री तथा तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर की पहल पर श्री रामचंद्र युवक कल्याण संस्था (मोझरी) एवं यशोमति ठाकुर मित्र मंडल के सहयोग से सुशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आगामी 29 मई को स्थानीय ज्ञानमाता स्कूल में भव्य जॉब महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए ज्ञानमाता हाईस्कूल के प्रांगण पर जमकर तैयारियां चल रही है.
उल्लेखनीय है कि, इस जॉब महोत्सव में देश भर की 75 नामांकित कंपनियां हिस्सा लेने जा रही है, जो टेक्निकल व नॉन टेक्निकल सेक्टर में रोजगार के सैकडों अवसर उपलब्ध कराएगी. ऐसे में आयोजकों द्बारा इस जॉब महोत्सव में शामिल होने के इच्छूक युवक-युवतियों से साक्षात्कार के लिए अपने रिज्यूम की तीन प्रतिलीपी लाने का आवाहन किया गया है. साथ ही इस जॉब महोत्सव में प्रत्येक युवक अथवा युवती अपनी शैक्षणिक पात्रता के अनुसार किसी भी तीन कंपनी में साक्षात्कार दे सकेंगे.
आगामी 29 मई को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस जॉब महोत्सव के लिए ज्ञानमाता हाईस्कूल के प्रांगण पर करीब 75 हजार स्क्वेअर फीट के क्षेत्रफल में विशालकाय वातानुकूलित पंडाल तैयार किया जा रहा है. जहां पर जॉब महोत्सव में शामिल होने वाली कंपनियों के लिए अलग-अलग स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे. जहां पूरा दिन विभिन्न कंपनियों के एचआर विभाग के अधिकारियों द्बारा इच्छूक अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे. विशेष उल्लेखनीय है कि, साक्षात्कार की प्रक्रिया के साथ-साथ चयन प्रक्रिया भी चलेगी और उसी दिन शाम 5 बजे चयनीत अभ्यार्थियों को उनके ऑफर व ज्वाईनिंग लेटर भी दे दिए जाएंगे.
विशेष उल्लेखनीय है कि, पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की पहल पर श्री रामचंद्र युवक कल्याण संस्था एवं यशोमति ठाकुर मित्र मंडल द्बारा इससे पहले तिवसा तहसील अंतर्गत मोझरी में जॉब महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें 4 हजार से अधिक बेरोजगार युवक-ुयुवतियों ने हिस्सा लिया था और इसमें से 40 फीसद यानि करीब 1 हजार 500 युवक-युवतियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ था. इस सफलता से उत्साहित आयोजकों का यह मानना है कि, आगामी 29 मई को अमरावती मेें आयोजित होने जा रहे जॉब महोत्सव में करीब 10 हजार के आसपास बेरोजगार युवाओं द्बारा हिस्सा लिया जाएगा और इसमें से कम से कम 3 से 4 हजार युवाओं के पास 29 मई की शाम तक नौकरी होगी. सबसे खास बात यह है कि, विभिन्न कंपनियों द्बारा लिए जाने वाले साक्षात्कार हेतु स्थानीय युवाओं को तैयार करने के लिए आयोजकों द्बारा पंजीयन प्रक्रिया शुरु करने के साथ-साथ ट्रेनिंग एण्ड ग्रुमिंग प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है. ताकि उन्हें अलग-अलग कंपनियों की जरुरतों तथा आशाओं व अपेक्षाओं के बारे में समझाया जा सके.
* रोजाना अलग-अलग स्थानों पर मार्गदर्शन व पंजीयन शिविर
बडी कंपनियों के अधिकारियों द्बारा इंटरव्यू कैसे लिया जाता है, किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है, हमारी बॉडी लैंग्वेज कैसी होनी चाहिए, किस प्रकार के ड्रेस पहनकर जाना चाहिए, हमने किस तैयारी के साथ इंटरव्यू का सामना करना चाहिए जिससे हमारा सिलेक्शन हो, इत्यादी अनेक प्रकार की जानकारी देने के लिए शहर के अलग-अलग झोन में तज्ञ प्रशिक्षकों द्बारा मार्गदर्शन शिविर व पंजीयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके तहत गुरूवार 25 मई को सुबह 10 बजे शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, पंचवटी चौक, शुक्रवार 26 मई को सुबह 10 बजे झूलेलाल धर्मशाला, सिंधी कैम्प, राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल के पास, नई बस्ती, बडनेरा, शनिवार 27 मई को सुबह 10.30 बजे मुगल पैलेस, धरम कांटे के पास वलगांव रोड, शहर के पूर्वी झोन के लिए शनिवार 27 मई को शाम 6 बजे कांग्रेस कमिटी भवन, नई इमारत, योग भवन के बाजू, मालटेकडी रोड, इन सभी केंद्रों में तज्ञ प्रशिक्षकों द्बारा मार्गदर्शन शिबीर व पंजीयन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इंटरव्यू पूर्व प्रशिक्षण शिबीर व पंजीयन कार्यक्रम में सहभागी होनेवाले उम्मीदवारों को प्रधानता दी जाएगी. उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजकों द्बारा बताया गया कि, इस जॉब महोत्सव में साक्षात्कार में 18 से 35 वर्ष की आयु वाले बेरोजगार युवा शामिल हो सकेंगे. साथ ही उन्हें साक्षात्कार हेतु आते समय अपने साथ कक्षा 10 वीं व 12 वीं, डिप्लोमा व डिग्री सहित सभी प्रकार की शैक्षणिक अर्हता के प्रमाणपत्र, बायोडाटा एवं आधार कार्ड लाना होगा.

 

Back to top button