झुलेलाल जयंती पर रामपुरी कैम्प में निकली भव्य कलश यात्रा
सैकडों महिलाओं व युवतियों ने मंगल कलश धारण कर लिया सहभाग
* कलश यात्रा का जगह-जगह पर उत्स्फूर्त स्वागत, शिव मंदिर में हुआ समापन
अमरावती/दि.22 – भारतीय नववर्ष के प्रारंभ दिवस तथा साई झुलेलाल की जयंती अवसर पर आज पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प द्बारा महिला मंडल के सहयोग से रामपुरी कैम्प परिसर में भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया था. जिसमें सैकडों महिलाओं व युवतियों ने बडे उत्साह के साथ मंगल कलश धारण कर हिस्सा लिया. रामपुरी कैम्प परिसर स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ हुई यह मंगल कलश यात्रा मिठ्ठू की चक्की चौक, म्हाडा कालोनी व पत्रकार कालोनी आदि परिसर सहित रामपुरी कैम्प के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरी और दुबारा शिव मंदिर परिसर पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का विधि विधानपूर्वक समापन किया गया. इस समय शोभायात्रा में शामिल 5 आकर्षक कलश सजावट के लिए कलशधारी महिलाओं व युवतियों को पूज्य पंचायत के पदाधिकारियों के हाथों सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. जिनमें निशा जयसिंघानी, स्वाति जयसिंघानी, गीता मनसुखानी, कंचन जयसिंघानी व ज्योति उत्तमचंदानी द्बारा सजाए गए कलशों को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी, सचिव मोहनलाल आहूजा, उपाध्यक्ष मानकमल लुल्ला, मुरलीधर उदासी, मोहनलाल आहूजा, मोतीराम मनोजा, कोषाध्यक्ष सुरेशकुमार गंगवानी, सह सचिव राजकुमार मनोजा, विजय पिंजानी, सलाहकार मिलनमल जेसवानी, केशवलाल छाबडिया, नारायणदास गोदवानी, घरुशाराम सारानी, रमेशलाल पंजापी, अमृतलाल पिंजानी, कार्यकारिणी सदस्य जेठानंद भोजवानी, कन्हैयालाल ढालवानी, रमेशलाल रुपेजा, श्रावणकुमार झामनानी, रामचंद्र मेठानी, अनिल जीवलानी, विशाल पिंजानी, चंदलाल लुल्ला, गोविंदराम अडवानी, रामचंद बजाज, मोतीराम दलवानी, बरुशाराम गाडिचा, हरिश सुंदरानी, दिलीप नागवानी, गोविंद गोदवानी, विजय खत्री, राजेश भगतानी, मिरचुमल वाधवानी, बंटी पारवानी सहित रामपुरी कैम्प परिसर के महिला व पुरुष बडी संख्या में उपस्थित थे.