अमरावती

धारणी में निकली अयोध्या की पावन मिट्टी की भव्य कलश यात्रा

युवा स्वाभिमान पार्टी व हनुमान चालिसा चैरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन

* सैकडों की संख्या में महिला-पुरूष कलश यात्रा में शामिल हुए
धारणी/ दि. 4– आगामी 15 दिसंबर को अमरावती शहर के हनुमान गढी में आयोजित पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा निमित्त अयोध्या राम जन्मभूमि व हनुमान गढी से लायी पवित्र मिट्टी के कलश का उज्जैन में प्रभु महाकाल के चरणों में नत मस्तक होकर विधिवत पूजन कर कलश सिर पर लेकर मंदिर की परिक्रमा करने के बाद यह कलश यात्रा वहां से संत महंतो द्बारा अमरावती की तरफ रवाना की गई है. विधायक रवि राणा व सासंद नवनीत राणा की मौजूदगी में रवाना हुई यह कलश यात्रा आज सुबह धारणी शहर पहुंची. इस अवसर पर धारणी में भूतेश्वर मंदिर से राधाकृष्ण मंदिर तक बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें पीली व लाल साडियां धारण किए हुए महिलाएं बडी संख्या में सिर पर कलश लेकर इसमें शामिल हुई.

यह कलश यात्रा अमरावती के दौरान आनेवाले हरिसाल सेमाडोह, परतवाडा, अचलपुर समेत सभी ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए 15 दिसंबर को अमरावती पहुंचेगी और सर्वप्रथम जिस स्थान पर 111 फुट उंची हनुमान मूर्ति स्थापित की जानेवाली है. वहां इस पवित्र मिट्टी से पूजा अर्चना करने के बाद यह कलश यात्रा पं. प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल पहुचेगी. जहां 16 दिसंबर से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ होगा. धारणी में यह कलश यात्रा पहुंचने पर भूतेश्वर मंदिर से राधाकृष्ण मंदिर तक बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में युवा स्वाभिमानी पार्टी के कार्यकर्ता सहित महिलाएं भी बडी संख्या में शामिल हुई. महिलाए पीली व लाल साडियां धारण किए हुए सिर पर कलश लिए हुए थी. प्रभु श्रीराम के जयघोष के साथ बाजे गाजे व डीजे की धून पर यह कलश यात्रा बडे उत्साह के साथ राधाकृष्ण मंदिर पहुंची. जहां महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. इस महाप्रसाद का भक्तगणों ने बडी संख्या में लाभ उठाया.

Back to top button