* झांकियों के साथ होगी साहूबाग में कथा
अमरावती/दि.21- स्थानीय साहूबाग परिसर में आज से शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया. इस उपलक्ष्य सुबह कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें बडी संख्या में महिला श्रद्धालु सहभागी हुई. हर हर महादेव के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा था. उल्लेखनीय है कि पूज्य अनादि महाराज अमृतमय कथा में विवेचना प्रस्तुत करेंगे. उसी प्रकार 21 हजार रुद्राक्ष पूजन भी रखा गया हैं.
* कौशिक अग्रवाल की अध्यक्षता
आयोजन को सफल सार्थक करने भाजपा कॉटन मार्केट मंडल अध्यक्ष और शहर के चर्चित युवा नेतृत्व कौशिक अग्रवाल की अध्यक्षता में समिति गठित की गई हैं. समिति में विक्की माटोले, नंदकिशोर दुबे, संजय नरवणे, प्रमोद राउत, संजय वानरे, कुसूमताई साहू, ज्योती साहू, राजेश साहू, हेमा श्रीवास आदि का समावेश हैं. आज सवेरे निकाली गई भव्य कलश यात्रा में रितु ठक्कर, लक्ष्मी दुबे, दुर्गाबाई गुप्ता, रेणु दुबे, पूजा दुबे, लीला यादव, उषा विश्वकर्मा, मीना काले, अश्विनी काले, विमला साहू, अनिता केरसवानी, सुनीता सरबेले, सुभद्रा गुप्ता सहित बडी संख्या में महिला श्रद्धालुओं का समावेश रहा. सभी शिवमहापुराण कथा को लेकर उत्साहित नजर आए. गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा सभा पंडाल पहुंची. जहां पूजन और आरती की गई.
* रोजाना 3 बजे से कथा
वृदांवन से पधारे पूज्य अनादि महाराज की अमृत वाणी में साहूबाग संतोष नगर स्थित प्रागंण में रोज दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक शिवमहापुराण कथा होगी. आज से कथा प्रारंभ हो जाने की जानकारी आयोजकों ने दी. उन्होंने बताया कि, कथा दौरान विविध प्रसंगों पर पौराणिक झांकियां प्रस्तुत होगी. उसी प्रकार पारंपरिक वेशभूषा में मान्यवर भी रहेंगे. कौशिक अग्रवाल ने सभी से कथा श्रवण का लाभ लेने का अनुरोध किया हैं.