अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा

श्रीमद् पावनप्रज्ञा पुराण कथा व 11 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ

* मंगलधाम कॉलोनी में अखिल विश्व गायत्री परिवार अमरावती शाखा का आयोजन
अमरावती/दि. 22– अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में अंबानगरी के मंगलधाम कॉलोनी में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा अमरावती द्वारा आज बुधवार 22 से 26 जनवरी तक श्रीमद् पावन प्रज्ञापुराण कथा एवं एकादश 11 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है. इस धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे मंगल कलश यात्रा के साथ की गई. इस कलश यात्रा में बडी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य शामिल हुए.
मंगलधाम कॉलोनी से सुबह 9 बजे शुरु हुई ज्ञानगंगा मंगल कलश यात्रा श्री कॉलनी स्थित श्री गजानन महाराज मंदिर (कमल प्लाजा के निकट) से पूरे मंगलधाम परिसर का भ्रमण करते हुए श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर प्रांगण (कार्यक्रम स्थल) पहुची. बाजेगाजे के साथ निकली इस कलश यात्रा से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था. बाजेगाजे के साथ जोरदार आतिषबाजी भी की गई. दोपहर 12 बजे इस मंगल कलश यात्रा का समापन हुआ. पश्चात दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक संगीतमय प्रज्ञापुराण कथा हुई. इसमें सैकडों की संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य व भक्तगण शामिल हुए. यह कथा रविवार 26 जनवरी तक चलनेवाली है. 26 जनवरी को सुबह 9 से दोपहर 11 बजे तक 11 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ होगा. श्रद्धालुओं को इस धार्मिक आयोजन का लाभ लेने का अनुरोध आयोजको ने किया है.

Back to top button