अमरावतीमहाराष्ट्र

इतवारा बाजार में निकली भव्य कलश यात्रा

बालाजी मंदिर में भगवान बालाजी, राधाकृष्ण, मारोती, रामदरबार तथा शिवलिंग की होगी 22 को प्राण प्रतिष्ठा

* कल से विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हुई शुरुआत
* कलश यात्रा में बडी संख्या में शामिल हुए भक्तगण
अमरावती/दि. 17– स्थानीय इतवारा बाजार के बालाजी मंदिर में भगवान बालाजी सहित राधाकृष्ण की प्रतिमा, मारोती, रामदरबार तथा शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को हो रही है. इस निमित्त मंगलवार 16 जनवरी को परिसर के बजरंग टेकडी से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए. भगवान श्रीराम व शिवजी के जयघोष के साथ संपूर्ण परिसर का वातावरण भक्तिमय हो गया था. 9 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

इस 9 दिवसीय धार्मिक आयोजन की शुरुआत मंगलवार 16 जनवरी से हुई. सुबह यज्ञ में बैठने वाले यजमानों का दशविधि स्नान हुआ. विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गणेशजी का पूजन कर कलश यात्रा की शुरुआत हुई. कलश यात्रा के पूर्व बालाजी मंदिर परिसर के भव्य प्रागंण में सपत्नीक यजमान बैठे महेश साहू, नरेश साहू, पंकज साहू, प्रवीण साहू के अलावा अन्य यजमानों को आचार्य पंडित संतराम त्रिपाठी की अगवाई तथा मार्गदर्शन में पंडित राजकिशोर द्बिवेदी, विजयकांत पांडेय, धर्मराज पांडेय, राजीव गौतम, योगेंद्र पांडेय, धीरज त्रिपाठी, राजीव नयन वाजपेयी, गणेश तिवारी, रामानुज अवस्थी, मनोज तिवारी, धनजंय शास्त्री तथा बालाजी मंदिर के पंडित धनंजय पांडेय ने सभी के हाथों विधिवत पूजा करवाई. यजमानों की शास्त्रसम्मत शुद्धी के पश्चात कलश यात्रा की औपचारिक घोषणा की गई. इस अवसर पर मंदिर निर्माण में मुख्य राशि प्रदान करने वाली शांतिबाई दशरथ गुप्ता का पगागमन करवाया गया. यजमानों की पूजा के बाद बजरंग टेकडी के हनुमान मंदिर से कलश यात्रा की शुरुआत हुई. कलश यात्रा में महिलाएं लाल रंग की साडी और पुरुष सफेद रंग के वस्त्र परिधान किए हुए थे. कलश यात्रा में डीजे, बैंड, भोले की टोली तथा डफ की धुन पर भक्तगण झूम उठे. सभी आचार्यो की छत्रछाया में पंचअश्व के एक रथ में तीर्थ-कलश रखे गए थे. कलश यात्रा में सभी यजमान सपत्नी के साथ शामिल थे. सैकडों की संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए बालाजी मंदिर की तरफ रवाना हुई. कलश यात्रा मार्ग पर हर घर के सामने आकर्षक रंगोली निकाली गई थी. कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ हर्षोल्लास से स्वागत किया गया.

भक्तगण श्रीराम व शिवजी के जयघोष लगा रहे थे. परिसर का संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया था. बालाजी मंदिर कलश यात्रा पहुंचने पर पूजा-अर्चना भी की गई. इस अवसर पर बालाजी मंदिर संस्थान के अध्यक्ष महेश साहू, विश्वस्त अजय बाबूलाल साहू, घनश्याम बाबूलाल साहू, अनिल भोजराज साहू, एड. तुलसीराम गुप्ता, सुंदरलाल साहू, संतोष गुप्ता, सुनील दहेले, राजेश हेमराज साहू, राजेश कल्लूप्रसाद साहू, मनीष गुप्ता, नरेश देवीदास साहू, नीलेश रतनलाल गुप्ता, केशव रमेश साहू, अतुल मदनलाल पटेरिया, पंकज प्रेमचंद गुप्ता, पंकज नंदकिशोर साहू, मंटूलाल साहू, अमित साहू, मुन्ना गुप्ता, दीपक गुप्ता, किशोर गुप्ता, रोहित दहेले, पंकज साहू, राज साहू, विक्की गुप्ता, राजेंद्र पटेरिया, भगीरथ अहरवार, संजीत ठाकुर, अमरसिंह ठाकुर, सूरज बसेरिया, आकाश बसेरिया, विक्की आहारे, अंकेश गुप्ता, राजू श्रीनाथ, प्रमेंद्र बसेरिया, राजेश सरवैया, नरेश गुप्ता, मदनलाल गुप्ता, सुभाष गुप्ता सहित बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थि थे. कलश यात्रा के समापन के पश्चात मंदिर परिसर में खिचडी, केले व प्रसाद के अलावा दूध का वितरण किया गया. इस अवसर पर रवि भागचंद साहू, मुकेश साहू, राकेश साहू, सचिन साहू, विजय साहू, कौशल जतारिया, अभय साहू, जयंत साहू, तन्मय साहू, सुधीर साहू, मनोज चढार, प्रमेंद्र बसेरिया, शंकर साहू, मुकेश नन्हा, कैलाश साहू, श्याम साहू आदि उपस्थित थे.

* यजमानों के कलश हवनकुंड के पास धान पर रखे गए
बजरंग टेकडी से निकली भव्य कलश यात्रा बालाजी मंदिर पहुंचने पर पूजा में शामिल सभी यजमानों के मंदिर के द्बार पर पद पखारे गए. पश्चात सभी कलशधारी महिलाओं ने अपने-अपने कलश पूजास्थल पर रखे. मुख्य यजमानों के कलश को हवनकुंड के पास धान पर रखा गया.

Related Articles

Back to top button