अमरावतीफोटो

विलासनगर से निकली भव्य कावड़ यात्रा

अमरावती- सावन सोमवार उपलक्ष्य विलासनगर से गजानन मंदिर महिला मंडल और अन्य भक्तों के सहयोग से गजानन मंदिर प्रांगण से आज सवेरे भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई जो रेवसा नदी से जल लेकर मोसीकॉल स्थित श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर पहुंची. बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष श्रद्धालु हर हर महादेव और बोल बम तथा शिव के जयकारे लगाते एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाते सहभागी हुए थे.

Back to top button