* बम-बम भोले के जयकारे से गुंजी नगरी
* मातंग समाज का पहले मराठी श्रावण पर धार्मिक उपक्रम
धारणी/ दि.2 – कल सोमवार से मराठी श्रावण सोमवार का शुभारंभ हुआ है. इस अवसर पर धारणी के मातंग समाज व्दारा भुतेश्वर मंदिर से धुलघाट स्थित गडगा नदी तक भव्य कावड यात्रा निकाली गई. 21 जलपात्र में नदी का पानी लेकर वापस 10 किलोमीटर पैदल आने के बाद उस पानी से महाकाल का भव्य जलाभिषेक किया गया. शहर में शोभायात्रा भी निकाली. बम-बम भोले के जयकारे से पूरी नगरी गुंजायमान हुई. इस दौरान भक्तों में साबुदाना खिचडी का महाप्रासद वितरित किया गया.
रविवार को ही मातंग समाज व्दारा तैयारी पूरी कर कावड यात्रा में शिवपिंड स्थापित कर लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे व महाकाल की तस्वीर के साथ विशेष झांकी निकाली गई. डिजे के ताल पर धारणी के भुतेश्वर मंदिर से 10 किलोमीटर धुलघाट स्थित गडगा नदी पर कावड यात्रा ले जायी गई. तडके 4 बजे कावड यात्रियों ने नदी में स्नान करने ेके बाद पूजा अर्चना कर 21 जलपात्रों में जल भरकर धारणी की ओर रवाना हुए. सोमवार की दोपहर धारणी पहुंचने के बाद कावड यात्रा ने शोभायात्रा का स्वरुप बदला. यह शोभायात्रा दयाराम चौक, बस स्टैंड चौक होते हुए भुतेश्वर मंदिर तक ले जाया गई. भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ 21 जलपात्र के व्दारा भगवान शिवशंभू का जलाभिषेक किया गया. पिछले तीन दिनों से उपास कर रहे कावड यात्रियों व शहर के भक्तों में नेहरुनगर मित्र मंडल की ओर से साबुदाना खिचडी का महाप्रसाद वितरित किया गया. अंतिम श्रावण सोमवार को फिर इसी तरह कावड यात्रा निकालकर भगवान शिवशंभू का जलाभिषेक किया जाएगा.