अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रभु श्री राम का अभिषेक कर राणा दंपत्ति ने मनाया जन्मोत्सव

हनुमान गढी में आज से मानस पाठ आरंभ

* 12 अप्रैल तक आयोजन, 9 को अखंड रामायण पाठ
अमरावती/दि.7- श्रीरामनवमी पर हनुमानगढी में विधायक रवि राणा व पूर्व सांसद नवनीत रवि राणा ने प्रभु श्रीराम का अभिषेक कर जन्मोत्सव समारोह उत्साह से मनाया. राणा दंपति ने कलश स्थापना कर प्रभु श्रीराम की महाआरती की. इस अवसर पर विधायक प्रवीण तायडे सहित हजारों रामभक्तों की उपस्थिती थी. 7 से 12 अप्रैल तक हनुमानगढी में रामचरित मानस पाठ और 9 अप्रैल तक अखंड रामायण पाठ व होमहवन का कार्यक्रम होगा. प्रभु रामजी के भक्त हनुमान की 111 फूट की भव्य दिव्य मूर्ति हनुमानगढी में तैयार हो चुकी है. इस पुण्यभूमि पर श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में हिंदू शेरनी तथा भाजपा स्टार प्रचारक नवनीत रवि राणा तथा विधायक रवि राणा ने भगवान श्रीराम का अभिषेक कर कलश की स्थापना की. साथ ही भगवान श्रीरामजी क महाआरती भी की.
रामनवमी से हनुमानगढी, अमरावती में विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों आयोजन किया गया है. जिसमें से 12 अप्रैल तक सभी रामभक्त के लिये रामचरित मानस पाठ क आयोजन किया गया है. 9 और 10 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ होमहवन हनुमानगढ़ी में होगा. श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में विधायक रवि राणा व पूर्व सांसद नवनीत रवि राणा ने किसानों, खेत मजदूरों और सर्वसामान्य जनता के घरों में सुख समृध्दि रहने और उनका संकट का निवारण करने की प्रभु श्रीराम व वीर हनुमान के चरणों में प्रार्थना भी की.
इस अवसर पर विधायक प्रवीण तायडे, समाजसेवी चंद्रकुमार जाजोदिया, सुमति ढोके, सचिन भेंडे, विरेंद्र उपाध्याय, सुनील काले, संजय नरवने, ललीत समदुरकर, कुणाल केवतकर, विनय तन्ना, श्वेता तन्ना, कमलेश कारिया, निलेश देशमुख, रोहन शर्मा, छोटू आकोटकर, चंदू जावरे, अविनाश काले, मंगेश कोकाटे, नितिन मस्के, सूरज चेचरे, सचिन सोनोने, पुष्पा चेचरे, सुखदेव कराडे, अजय घुले, बंडू डकरे, सुनील निचत, जगदीश अंबाडकर, नितिन बोरेकर, भूषणपाटणे, विनोद जायलवाल, विनोद गुहे, अशोक पांडे, यावलकर, मंगेश इंगोले, अश्विनी ढोक, नीता खडसे, सुनीता राऊत, मधुकर देऊलकर, पवन बैस, राजेश मांगलेकर, कीर्ति लोरे, राजू रॉय, मयूरी कावरे, आशीष कावरे, गौरव सेठिया, अनूप अग्रवाल, बजाज, राहुल बजाज, नितिन मस्के, विनोद रायचेडा, प्रवीण धुराटकर सहित हजारों रामभक्त उपस्थित थे.

Back to top button