अमरावती

11 को भव्य कुमकुम अर्पण समारोह

महाकाली माता मंदिर में होगा आयोजन

* सकल सर्व हिंदू समाज का आयोजन
अमरावती/दि.3 – स्थानीय गडगडेश्वर मार्ग स्थित श्री शक्तिपीठ कालीमाता मंदिर में सकल सर्व हिंदू समाज द्बारा आगामी 11 अगस्त को भव्य देवी कुमकुम अर्पण समारोह का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें समाज के विभिन्न तबकों से वास्ता रखने वाली महिलाओं एवं युवतियों द्बारा अपनी कुलदेवी को विधिविधानपूर्वक कुमकुम अर्पण किया जाएगा और कुमकुम अर्पण की यह विधि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कुलाचार परंपरानुसार पूर्ण करवाई जाएगी.
उल्लेखनीय है कि, पुरुषोत्तम मास कहे जाते अधिक मास में कुलदेवी को विधिविधानपूर्वक कुमकुम अर्पित करने का काफी अधिक महत्व होता है. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए आगामी 11 अगस्त को दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक श्री महाकाली माता मंदिर शक्तिपीठ में शक्तिपीठाधीश्वर शक्तिमहाराज की प्रेरणा से भव्य देवी कुमकुम अर्पण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुमकुम अर्पण के साथ ही प्रतिमा पूजन, आरती व भक्तिगीत गायन का भी आयोजन होगा. साथ ही कार्यक्रम के अंत में साबूदाना खिचडी प्रसाद का वितरण होगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजक निशी चौबे, सारिका मिश्रा, प्रीति दुबे, छाया मिश्रा, सारिका तिवारी, नूतन भुजाडे, मोनीका उमक व कंचन त्रिपाठी आदि ने सकल हिंदू समाज की सभी महिलाओं व युवतियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने और कुमकुम अर्पण समारोह में हिस्सा लेकर अपनी-अपनी कुलदेवी को विधिविधानपूर्वक कुमकुम अर्पित करने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button