अमरावतीमहाराष्ट्र

कल भव्य कुमकुम अर्पण समारोह

सुश आसरा फाउंडेशन व शिव आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन का आयोजन

* चैत्र नवरात्र निमित्त कालीमाता मंदिर में होगा कुमकुम अर्पण
अमरावती /दि.9– सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में सदैव अग्रसर रहनेवाले सुश आसरा फाउंडेशन व शिव आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन द्बारा चैत्र नवरात्र पर्व के निमित्त कल गुरूवार 10 अप्रैल को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हिन्दू मोक्षधाम के पीछे स्थित कालीमाता मंदिर में भव्य देवी कुमकुम अर्पण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत श्री काली माता मंदिर शक्तिपीठ के पीठाधिश्वर शक्ति महाराज की प्रमुख उपस्थिति में माता की प्रतिमा का पूजन करते हुए आरती व भक्ति गीत गायन का आयोजन होगा. जिसके उपरांत साबूदाना खिचडी प्रसाद का वितरण किया जायेगा. साथ ही सभी उपस्थित महिलाओं द्बारा देवी का कुमकुमार्चन करते हुए देवी को कुमकुम अर्पित किया जायेगा.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सुश आसरा फाउंडेशन व शिव आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा निशि चौबे सहित आयोजक मंडल मंडल में शामिल प्रीति दुबे, सारिका तिवारी, सुषमा मिश्रा, सारिका मिश्रा, कंचन त्रिपाठी, छाया मिश्रा,लीना वासनिक, प्रीति साहू, राधिका ढेगेकर, प्रीति मिश्रा व कल्याणी मुदलीयार ने सभी धर्मशील व श्रध्दालु महिलाओं से इस भव्य कुमकुम अर्पण समारोह में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Back to top button