महाकाली माता मंदिर में हुआ भव्य कुमकुमार्चन समारोह
सभी समाज की सनातनी महिलाओं का मिला भव्य प्रतिसाद
* सकल सर्व हिंदू समाज व सुश आसरा फाउंडेशन का आयोजन
अमरावती/दि.11 – स्थानीय गडगडेश्वर मार्ग स्थित श्री शक्तिपीठ कालीमाता मंदिर में सकल सर्व हिंदू समाज एवं सुश आसरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से आज 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे से भव्य देवी कुमकुमार्चन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सनातनी हिंदू समाज के विभिन्न तबकों से वास्ता रखने वाली महिलाओं एवं युवतियों द्बारा अपनी कुलदेवी को विधिविधानपूर्वक कुमकुमार्चन किया गया और कुमकुमार्चन की यह विधि पंडितों द्बारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कुलाचार परंपरानुसार पूर्ण करवाई गई.
इस अवसर पर इस कुमकुमार्चन समारोह के मुख्य प्रेरक श्री शक्ति पीठाधीश्वर महाराज ने कहा कि, पुरुषोत्तम मास कहे जाते अधिक मास में कुलदेवी को विधिविधानपूर्वक कुमकुमार्चन करने का काफी अधिक महत्व होता है. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए आज इस कुमकुमार्चन समारोह का आज श्री महाकाली माता मंदिर में आयोजन किया गया. जिसे सकल हिंदू समाज के विभिन्न तबकों की महिलाओं व युवतियों की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला है और सभी शक्तिस्वरुपा मातृशक्तियों ने आज श्री महाकाली माता मंदिर शक्तिपीठ में उपस्थित रहकर अपनी-अपनी कुलदेवियों का सामूहिक रुप से कुमकुमार्चन किया. शाम करीब 6 बजे तक चले इस आयोजन में कुमकुमार्चन के साथ ही प्रतिमा पूजन, आरती व भक्तिगीत गायन का भी आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में साबूदाना खिचडी प्रसाद का वितरण करते हुए इस कुमकुमार्चन समारोह का समापन हुआ. इस आयोजन की सफलता हेतु सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा व कुमकुमार्चन समारोह संयोजिका निशी चौबे व श्री सरयुपारिण ब्राह्मण महिला मंडल की अध्यक्षा सारिका मिश्रा सहित प्रीति दुबे, छाया मिश्रा, सारिका तिवारी, नूतन भुजाडे, मोनीका उमक व कंचन त्रिपाठी आदि ने महत प्रयास किए.