अमरावतीमहाराष्ट्र

चक्रधर सोलर एनर्जी का शानदार शुभारंभ

सांसद डॉ. बोंडे, विधायक पोटे रहे उपस्थित

अमरावती/दि.9– स्थानीय दशहरा मैदान स्थित धन्वंतरी काम्प्लेक्स में चक्रधर कार गैलरी ग्रुप के नये प्रतिष्ठान चक्रधर सोलर एनर्जी प्रा. लि. का रविवार ऋषि पंचमी के अवसर पर भव्य शुभारंभ किया गया. धन्वंतरी काम्प्लेक्स में आयोजित उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद तथा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व राज्यमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे, जिले के पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्यधर योजना अंतर्गत संपूर्ण राष्ट्र में 78 हजार रूपए की सबसिडी दी जा रही है. इस अवसर पर सांसद डॉ. बोंडे ने प्रधानमंत्री सूर्यधर योजना द्बारा 78 हजार रूपए सबसिडी के बाद 1 लाख रूपए में सोलर कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाने पर संचालक मंगेश खोडे का आभार व्यक्त किया और इस महत्वकांक्षी योजना को सभी तक पहुंचाने में सहयोग करने के लिए कहा.
कार्यक्रम में जीजाउ बैंक के संचालक अविनाश कोठारे, भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष लता देशमुख, ग्रामीण भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा अनिता तिखिले, सुनील काले, मनपा पूर्व स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय, श्रीगुरूदेव लोकसेवा फाउंडेशन के पदाधिकारी, गायत्री परिवार के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन लीलाधर मोर ने किया व आभार अभिजीत राठोड ने माना. कार्यक्रम के दौरान कम से कम दाम में सोलर कनेक्शन उपलब्ध करवाने का वादा संचालकों द्बारा किया गया.

Back to top button