अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आर्क स्कायव्यू का ग्रैंड लांचिंग परसों

दस्तूर नगर में शानदार अपार्टमेंट

* गुढी पाडवा पर खरीदें थ्री बीएचके
अमरावती/ दि. 28 – शहर के प्रसिध्द भवन निर्माता शरद कासट, परेश राजा, अंकित राजभूत और साहील केवलरामानी की नई पेशकश आर्क स्कायव्यू का लांचिंग परसों 30 मार्च गुढी पाडवा के शुभ प्रसंग में सबेरे 11 बजे होने जा रहा है. यह साइट दस्तूर नगर- एमआयडीसी मुख्य सडक पर गौंड बाबा मंदिर के नजदीक स्थित हैं.
भवन निर्माताओं ने बताया कि आर्क स्कायव्यू में 29 शानदार थ्री बीएचके अपार्टमेंट के साथ ही 28 से अधिक दुकाने व ऑफीस स्पेस रहेंगे. हिन्दू नववर्ष गुढी पाडवा का यह अवसर अपार्टमेंट बुक करने के लिए परफेक्ट है. एआरके इन्फ्रास्पेस की इस इमारत में सभी आधुनिक सुख सुविधाएं रहेगी. उसी प्रकार महारेरा में इसका प्रोजेक्ट का पंजीयन किया गया है. बहुमंजिला भवन के आगामी रविवार को होने जा रहे लांच अवसर पर आमंत्रितों से अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध एआरके इन्फ्रास्पेस ने किया है.

Back to top button