अमरावती

राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहू के जन्मोत्सव पर भव्य महाआरती

मेलघाट कलाल समाज का आयोजन

धारणी/दि.22– स्थानीय बालाजी मंगलम् में भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती समारोह का आयोजन हाल ही में किया गया. पुराणों के अनुसार भगवान श्री विष्णु के अवतार भगवान सहस्त्रबाहु जी है. अपने आराध्य की जयंती का आयोजन क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज धारणी मेलघाट द्वारा बड़े ही धूमधाम व गौरवान्वित तरीके से कलाल समाजबंधुओं ने मनाया. प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान सहस्त्रबाहु जी की महाआरती समाज के स्वजातीय बंधुओं के सहयोग से की गई. समारोह की अध्यक्षता रमेश मालवीय ने की. इस अवसर पर मनोहरलाल चौकसे, लखनलाल मालवीय, कैलास मालवीय, प्रेमनारायण चौकसे, राजकिशोर मालवीय, श्रीराम मालवीय, संतोष मालवीय, हुकुमचंद मालविय, जगनाथ जायसवाल, तिलक मालविय, नंदकिशोर मालवीय उपस्थित थे.

जयंती समारोह में गुणवत्ता प्राप्त व शिक्षण क्षेत्र में डिग्री डिप्लोमा प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों के हाथों किया गया. इस अवसर पर राजनीतिक व शिक्षा क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाले समाज बंधु व युवाओं को भी शॉल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही समाज के होनहार युवाओं, महिला-पुरूषों के सामाजिक योगदान पर उनका गुणगान कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया. क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज द्वारा आयोजित जयंती समारोह की शुरुआत समाज के नन्हें बच्चों द्वारा श्रीगणेशा की वंदना व नृत्य के साथ प्रारंभ हुई. समाज के वरिष्ठों के हाथों भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात महाआरती कर भगवान सहस्त्रबाहु से समाज कल्याण व जगत कल्याण की मंगलमय प्राथना की गई. कार्यक्रम दौरान समाज के दिवंगतों को याद कर उन्हे श्रध्दांजलि दी गई. इस जयंती समारोह की विशेष बात यह रही कि, समाजजनों द्वारा महिलाओं को बराबरी का दर्जा देकर मंच पर स्थान दिया गया व महिलाओ को सम्मानित किया गया. समाजजनों को वरिष्ठो ने संबोधित किया. क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज संगठन को और भी मजबूत बनाने व संगठन को क्रियान्वित करने एव अपने सामाजिक दायित्व का लेखाजोखा देकर नये जोश के साथ नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए जनवरी के दूसरे सप्ताह में समाजजनों की सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलचुरी कलाल समाज के अध्यक्ष सुनील चौथमल, उपाध्यक्ष अनिल मालवीय, कोषाध्यक्ष रामदास जैस्वाल, सचिव शैलेश चौकसे ने योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन एड.नीलेश चौकसे ने किया. आभार राजेश मालवीय ने माना.

Related Articles

Back to top button