अमरावतीमहाराष्ट्र

शिराला में भव्य महाआरोग्य रोग निदान व रक्तदान शिविर

हजारों मरीजों का किया नि:शुल्क उपचार

* रविराज देशमुख मित्र परिवार का आयोजन
शिराला/दि.20– भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख मित्र परिवार द्बारा नि:शुल्क महाआरोग्य रोग निदान व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर 70 डॉक्टरों की टीम द्बारा स्त्री रोग, अस्थि रोग, बाल रोग, दंत रोग आदि मरीजों की जांच की गई. वहीं श्ाुगर व ब्लडप्रेशर के मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया. शिविर स्थल पर आने जाने के लिए वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी. शिविर में सैकडों रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया.
शिविर में हजारों मरीजों की जांच की गई और जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता है ऐसे मरीजों को ऑपरेशन हेतु शालिनी ताई मेघे अस्पताल नागपुर रवाना किया गया. शिविर में प्रमुख रूप से जीवन आधार फाउंडेशन अध्यक्ष जीवन जवंजाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रविराज देशमुख, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा अनिता तिखिले, वृषाली खोड, विद्या गाडगे, साधना म्हस्के, प्रकाश अजमिरे, मनोज ठाकरे, आशीष खैरकर, मयूर मानकर, गोपाल बोरालकर, संदीप देशमुुख, क्षितिज देशमुख, विजय कडू, प्रशांत मानेकर, मिलिंद देशमुख, धनराज आमले, गजानन भस्मे, राजेश भोवालू, सचिन बांबल, राजू म्हस्के आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button