अमरावतीमुख्य समाचार

धनवंतरी नगर में निकली भव्य मंगल कलश यात्रा

मिश्रा परिवार के आवास पर हुआ भागवत सप्ताह का प्रारंभ

अमरावती/दि.20– स्थानीय धनवंतरी नगर में गौरक्षण के पास स्थित मिश्रा परिवार के आवास पर आज से सात दिवसीय भागवत सप्ताह का प्रारंभ हुआ. जिसमें धामणगांव रेलवे निवासी पं. विनोद महाराज चौबे द्वारा श्रीमद भागवत महात्म्य की संगीतमय कथा सुनाई जा रही है. इस कथा सप्ताह का प्रारंभ होने से पहले दस्तुरनगर स्थित मां दुर्गा मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई और मंत्रोच्चारण के बीच कलश यात्रा के साथ भागवत पोथी को दुर्गा मंदिर से आयोजन स्थल तक लाकर व्यासपीठ पर प्रतिष्ठित किया गया. जहां पर आज से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन शुरू हुआ. जो आगामी गुरूवार 26 मई तक चलेगा. जिसके पश्चात शुक्रवार 27 मई को पूर्णाहूति महायज्ञ एवं शनिवार 28 मई को महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा.
इस मंगल कलशयात्रा एवं कथा प्रारंभ के अवसर पर कथा के आयोजक श्रीमती माधवी चंद्रिकाप्रसाद मिश्रा, रामनारायण मिश्रा, राजेश मिश्रा, मनीष मिश्रा व आशिष मिश्रा सहित विजया दुबे, राकेश मिश्रा, राजेंद्र यादव, विनोद मिश्रा, विक्की मिश्रा, आरती मिश्रा, योगिता तिवारी, माया यादव, संगीता दुबे, राणी दुबे, अनुप शुक्ला, राजेंद्र मिश्रा, शैलेश पांडे, अंजू पांडे, योगिता पांडे, ज्योती पांडे, सोनाली मिश्रा, ममता यादव, गणेश पांडे, आशा मिश्रा व पूजा मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button