अमरावती/दि.9-चिखलदरा पर्यटन नगरी में बुधवार 8 जनवरी को रोहन युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा भव्य मैराथन स्पर्धा संपन्न हुई. भव्य मैराथन को स्पर्धकों को अच्छा प्रतिसाद मिला. इस आयोजन में विजयी स्पर्धकों को पुरस्कार वितरण किया गया. इस अवसर पर नगराध्यक्ष राजेंन्द्रसिंह सोमवंशी, सभापति राजेश मांगलेकर, उपाध्यक्ष शे. अब्दुल शे. हैदर, पूर्व नगरसेवक वेदांत शुरपाटने, शे. जहीर, अनवर हुसैन, प्रमोद नाइक, समाजसेवी महेश सोमवंशी, सूरज तिवारी, तिलक मिश्रा, आशीष पाल, जितेंद्र पचोरी, अमोल हाथे, सागर काले, रोहीत हरमकर, ऋषभ सोमवंशी, प्रकाश तायड़े, विनोद अधवाल तथा पुलिसस विभाग और वनविभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे.