कल से बिजीलैंड में भव्य मेगा ट्रेड फेयर
तैयारियां पूर्ण, सभी ट्रेडर और मेनीफेक्चरल ले रहे भाग
अमरावती/दि.22- अमरावती शहर के मोर्शी रोड स्थित बिजीलैंड मार्केट में बुधवार 23 अगस्त से दो दिवसीय मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ हो रहा है. इस मेगा ट्रेड फेयर की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है. इस फेयर में सभी ट्रेडर और मेनीफेक्चरल भाग ले रहे हैं. मार्केट के होलसेल 70 से अधिक फर्म के 150 से 175 स्टॉल इस फेयर में लग रहे हैं.
बिजीलैंड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सबलानी,सचिव बंटी पारवानी, कोषाध्यक्ष जय तेजवानी और इस मेगा ट्रेड फेयर के अध्यक्ष राजाभाऊ चंदवानी ने बताया कि भव्य स्वरुप में होने जा रहे इस दो दिवसीय मेगा ट्रेड फेयर में राज्य के मराठवाड़ा समेत अन्य प्रांतों के रिटेलर 3 से 4 हजार की संख्या में यहां पहुंचेंगे और माल की बुकिंग करवाएंगे. इस मेगा ट्रेड फेयर में सभी ट्रेडर और मेनीफेक्चरल एक साथ पहली बार शामिल हो रहे हैं. इसमें मेन्सवेअर, एथनिक वेअर, हेंडलूम वेअर, साड़ी, होजियरी एंड बेड्स, लेडीज वेस्टर्न, टॉप मेनिफेक्चरल, लेडीज वेअर, चिल्ड्रन वेअर, कुर्ता-पायजामा, शर्ट, सूट, कोट, लोवर आदि मेनीफेक्चरींग के होलसेल व्यवसायी के स्टॉल रहेंगे. बिजीलैंड के इस मेगाट्रेड फेयर में पहली बार दोनों व्यवसायी एक साथ शामिल हो रहे हैं. सुबह 10 बजे एसोसिएशन के पदाधिकारियों के हाथों दीप प्रज्वलन कर इस मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ होगा. ऐसी जानकारी संतोष सबलानी ने देते हुए बताया कि इस फेयर में चारों तरफ आकर्षक रोशनाई की गई है. साथ ही रिटेल व्यवसायियों को शानदार डिजाइन से भरपूर विभिन्न वेराइटी देखने मिलेगी.