अमरावतीमहाराष्ट्र

‘जय ज्योति, जय क्रांति’ के झंडे लहराकर निकाली भव्य मोटर साइकिल रैली

महात्मा फुले उत्सव समिति, सकल माली समाज व फुले अनुयायी का आयोजन

* भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा ने दी सदिच्छा भेंट
अमरावती /दि.12– समाज को समता का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहर के विविध मार्ग से भव्य मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ‘जय ज्योति जय क्रांति’ के झंडे लहराते हुए समाजबंधुओं ने रैली में उत्साह के साथ सहभाग लिया. शहरवासी भी इस रैली का भव्य स्वरुप देखकर समाजबंधुओं के साथ सहभागी हुए.

स्थानीय मुधोलकर पेठ स्थित विदर्भ क्षेत्रीय माली शिक्षा संस्था के प्रांगण से गुरुवार की शाम 6.15 बजे महात्मा फुले उत्सव समिति, सकल माली समाज व फुले अनुयायी की ओर से विश्वरत्न महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को मोटर साइकिल रैली निकाली गई. इस रैली में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी तथा सांसद नवनीत राणा की विशेष उपस्थिति रही. उन्होंने समाजबंधुओं के साथ न केवल समय बिताया, बल्कि उन्हें शुभकामनाएं भी दी.

मुधोलकर पेठ से प्रारंभ हुई मोटर साइकिल रैली राजकमल चौक से जयस्तंभ चौक पहुंची. यहां समाज के वरिष्ठों के हाथों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. पश्चात जयस्तंभ चौक स्थित उड़ान पुल से रेलवे स्टेशन चौक, खापर्डे बगीचा परिसर से होते हुए इर्विन चौक पर रैली पहुंची. यहां भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. पश्चात मालवीय चौक से होते हुए चित्राचौक स्थित महात्मा फुले चौक मेंबनी महात्मा फुले की प्रतिमा केसमक्ष रैली का समापन किया गया.

इस रैली में महात्मा फुले के कार्य का गौरव रथ महात्मा फुले, भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जैसे महापुरुषों के फोटो फलक, पीले रंग की पताका, महात्मा फुले की प्रतिमा के साथ बग्गी, बैन्जो, डीजे, लाइटिंग, ढोलताशे पथक, रथ पर महात्मा फुले की वेशभूषा में अजय राऊत, सावित्रीबाई फुले की वेशभूषा में नयन राऊत व मानस राऊत के अलावा दूसरी बग्गी में महात्मा फुले की वेशभूषा में इंजी. वासुदेव चौधरी, सावित्रीबाई फुले की वेशभूषा में गौरी मानकर उपस्थित थीं. यह जीवंत झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र बनीं. कार्यक्रम में डॉ. गणेश खारकर, संदीप राऊत, वासुदेव चौधरी, रुपेश फसाटे, नाना आमले, गणेश मानकर, नंदेश अंबाडकर, मधुकर आखरे, स्वप्निल तिजारे, ओमप्रकाश अंबाडकर, नीलेश नागापुरे, प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड, अजय राऊत, मयूर चरपे, प्रा. प्रदीप शेवतकर, संजय नागोने, राजा हाडोल, प्रा. हेमंत बेलोकार, दीपक लोखंडे, प्रवीण मेहरे, गंगा खारकर, एड. नंदेश अंबाडकर, राजू भेले, पूर्व पार्षद सुनीता भेले, पूर्व उपमहापौर रामा सोलंके, संजय हिंगासपुरे, एड. आशीष लांडे, शिल्पा पाचघरे, चेतन कांडलकर, भीमराव बनसोड, सुनील आमले, सुरेश अडगोकार, संतोष कुर्डेकर, अशोक उमक, देवानंद गणोरकर, विनोद बेलसरे, मंगला चांदुरकर, कल्पना वडेकर, विनोद केबडे, मनोहन दिडेकर, आदेश पवार, दिनेश भुसारी, सुयश श्रीखंडे, वंदना कांडलकर, राधिका बोबडे, संतोष मालधुरे, प्रफुल्ल बागडे, पूजा बागडे, उज्ज्वला लंगडे, दामोदर पवार, निर्भीक राऊत, शरद खासबागे, शैलेश खडगे, नारायण सांडे, एड. प्रभाकर वानखडे, राजा बडोले, विशाल डहाके, अपर्णा डहाके, वर्षा भुसारी, कविता नागरीकर, नीलेश नागापुरे, प्रफुल्ल भोजने, दर्शना नागापुरे, अश्विन सातव, मंदा धनोकार, अरविंद अकोलकर, श्रेयस पोलादे, सुजाता तांबटकर, प्रभा भागवत, संजय राऊत, नीलिमा काले, नीलिमा शिणकर, जया खवले, एस. आर. गणोरकर, अमोल पवार, शरद वर्‍हेकर, मेघा बोबडे, अर्चना बोबडे, सिद्धि आमले, जयश्री आमले, शुभांगी फसाटे, नीलांबरी हाडोले, रजनी आमले, योगिता खवले, दीपक लोखंडे, सतीश पवार, अमोल हाडोले, विश्वास पाटिल, योगेश चतुरकर, श्रीप्रभू पवार, वसंत भड़के, राजेंद्र आडे, मधुकर आखरे, डॉ. सुधाकर डेहनकर, अनुप खाजबागे, कृष्णराम बनसोड, सरीता कुर्हेकर, रचना सोनार, अशोक वाठ, ज्योति कुर्हेकर, नाना आमले, श्रीकांत नागरिक के साथ बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल थे.

 

 

Related Articles

Back to top button