१३ को अमरावती में भव्य मुशायरा व कवि-सम्मेलन
संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजन, देश के बड़े शायर और कवि रहेंगे उपस्थित
अमरावती /दि. ११- ‘एक शाम देश के नाम’ शिर्षक के तहत भव्य ऑल इंडिया मुशायरे व कवि-सम्मेलन का आयोजन अल्हाज अब्दुल हमीद साहब (कुर्हावाले) की सदारत तथा पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, पूर्व पालकमंत्री यशोमती ताई की विशेष उपस्थिति में शुक्रवार १३ जनवरी को शाम ६ बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनाणी, सफल ग्रुप के अनिक अहमद मास्टर, नौशाद सेठ- शालिमार ग्रुप, पूर्व महापौर विलास इंगोले, समाजसेवी क्यामोद्दीन पठाण, अल्हाज नजीर खान, एड.शोएब खान, बबलू भाऊ शेखावत, किशोर बोरकर, जनाब सलीम बेग, शेख हमीद शद्दा, सैफोद्दीन सेठ, हाजी अकील खान, अब्दुल रफीक (रफ्फू पत्रकार), सैय्यद जावेद, नसीम खान उर्फ पप्पू, रेहान पहलवान, एड. शहेजाद नय्यर, अब्दुल रफीक साहब, शारीक अहमद, शहाबुद्दीन खान, अल्हाज रफीक शाह, सैय्यद वसीम आदि उपस्थित रहेंगे. मुशायरे के संयोजक मशहूर शायर जावेद इशाअती, ताजोद्दीन सेठ, मशहूर शायर इकबाल साहिल ने शायरी के शौकीन लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है. इस कवि-सम्मेलन और मुशायरे में मध्यप्रदेश के मशहूर शायर नईम अख्तर खादमी, उत्तराखंड के अफजल मंगलोरी, वसीम मलिक-गुजरात, सरवर कमाल-बिहार, नदीम अनवर-देवबंद उत्तरप्रदेश, जावेद इशाअती- महाराष्ट्र, नवाजीश-मुजफ्फरनगर, महेक कैरानवी -हैदराबाद, अंकिता सिंह-जमशेदपुर, हास्य कवि कपिल जैन-दिग्रस, नसीम नवाज-अचलपुर, डॉ.जाहीद नय्यर-अमरावती, कमर राज-अमरावती आदि अपना कलाम व साहित्यिक रचनाएं पेश करेंगे. मुशायरा और कवि-सम्मेलन का मंच संचालन अमरावती के मशहूर शायर इकबाल साहिल करेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजन कमेटी ने किया ह