अमरावतीमहाराष्ट्र

11 को चांगापुर में भव्य संगीतमय सुंदरकांड

भक्तिभाव के साथ मनेगा गोस्वामी तुलसीदास महाराज का जन्मोत्सव

* नरेडी परिवार व आर्ट ऑफ लिविंग का संयुक्त उपक्रम
* आयोजन को सफल बनाने अग्रसेन भवन में हुई नियोजन बैठक
अमरावती/दि.27– समूचे विश्व में बसे सनातनियों के लिए श्रद्धास्थान रहने वाले रामचरित मानस ग्रंथ के रचयिता प. पू. गोस्वामी तुलसीदासजी महाराज के जयंती उपलक्ष्य में स्थानीय नरेडी परिवार व आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आगामी 11 अगस्त को चांगापुर स्थित चांगापुर नरेश हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का भव्य आयोजन होने जा रहा है. जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ सुनील पोदार की उपस्थिति के बीच ख्यातनाम गायिका मीनू पोदार व गायक संजय पारख द्वारा सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी.
इस भव्य-दिव्य आयोजन को सफल बनाने तथा नियोजन संबंधित तैयारियों को अंतिम रुप देने हेतु स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में एक नियोजन बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें तमाम तैयारियों की रुप रेखा तय करते हुए विभिन्न कार्य समितियों के गठन पर विचार विमर्श किया गया. पं. देवदत्त शर्मा की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस नियोजन बैठक में राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दै. अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल, सचिव रामेश्वर गग्गड़, राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, महिला मंडल की अध्यक्षा अनीता केडिया, पूर्व अध्यक्षा हेमलता नरेडी, रानी सती मंदीर के संचालक संजय झुनझुनवाला प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.

इस आयोजन को सुचारु रूप से मनाने हेतु श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सभा का उचित मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष पं. देवदत्त शर्मा ने अपने सुविचार प्रगट किये. वहीं श्री गोस्वामी तुलसीदासजी जयंती उत्सव के मुख्य आयोजक अनिल नरेडी ने सभा में उत्सव संबधी अपनी प्रस्तावना रखी और सभी उपस्थितों ने गोस्वामी तुलसीदास महाराज का जयंती महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्हास के साथ मनाने हेतु उत्सव समिति में सभी समाज के सभी वर्गों को शामिल करने का निर्णय लिया गया. इस नियोजन बैठक में उपस्थित शहर के सभी मानस मंडलों के पदाधिकारियों ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए इस आयोजन में खुद भी शामिल होने की इच्छा जतायी.

बता दें कि, आगामी 11 अगस्त को यह संगीतमय सुंदरकांड उत्सव सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा. जिसके उपरान्त उपस्थितों को प्रसाद वितरीत किया जाएगा. इस नियोजन सभा के अंत में मुख्य आयोजक अनिल नरेडी ने आभार प्रदर्शित करते हुए समाज के सभी वर्गों से इस आयोजन में शामिल होने का आवाहन किया. इस नियोजन बैठक में मुख्य रूप से डॉ. रवि खेतान, सुनील नरेडी, कविता नरेडी, सुनील नवरंगलाल अग्रवाल, नितिन केडिया, राजेश मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, विजय मामा अग्रवाल, जय जोशी, बंकटलालजी राठी, संजयकुमार राठी, मुकेश लोहिया, मुकेश छांगाणी, रामगोपाल अग्रवाल, जुगल दवे, हेमंश दवे, हुक्मीचंद खंडेलवाल, गोविन्द दायमा, नितिन केडिया, कन्हैया खत्री, नीलेश लाहोटी, मनीष खंडेलवाल, गजानन नवले, आशीष धोटे आदि की उपस्थिति रही.

 

Related Articles

Back to top button