अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री गौडबाबा देवस्थान में मनाया जा रहा भव्य नागपंचमी स्वर्ण महोत्सव

कल संगीतमय सुंदरकांड, बाबा का महाअभिषेक

* 9 अगस्त को महाआरती व मंगलमय भजनों की प्रस्तुति
अमरावती/दि.8-हर साल की तरह इस साल भी मिनी बायपास, दस्तुर नगर स्थित श्री गौडबाबा देवस्थान में नागपंचमी महोत्सव का आयोजन किया है. संस्थान को 100 साल पूर्ण होने के मंगलमय अवसर पर श्रावण शुक्ल पंचमी शुक्रवार 9 अगस्त को भव्य नागपंचमी का स्वर्ण महोत्सव मनाया जाएगा. महोत्सव की शुरुआत 6 अगस्त से हुई. गुरुवार 8 अगस्त को शाम 5 बजे संगीतमय सुंदरकांड चांगापुर मित्र परिवार द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. रात 12 बजे से गौडबाबा का महाअभिषेक चोला व हवन पंडित अनूज पाण्डे करेंगे. एवं 11 ब्राह्मण के मुखारविन्द से सुबह 5 बजे बाबा का होम हवन व आरती की जाएगी. शुक्रवार 9 अगस्त को दोपहर 4 बजे बाबा की महाआरती तथा जयबाबारी म्युजिकल ग्रुप के सुमीत साहू, हेमेशराज सेन एवं सपना राज सेन के मुखारविन्द से मंगलमयी भजनों की गंगा प्रवाहित होगी. भक्तों के लिए पटवा चौक मसानगंज से आने जाने के लिए श्रीनाथ ट्रान्सपोर्ट द्वारा नि:शुल्क सेवा उपलब्ध रहेगी.
* भव्य महाप्रसाद वितरण
स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार 9 अगस्त को दोपहर 4 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया है. नागपंचमी स्वर्ण महोत्सव पर आयोजित सभी कार्यक्रमों का भक्तों ने लाभ लेने का आह्वान संस्थान के अध्यक्ष सुरेश साहू, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, सहित सभी ट्रस्टीगण तथा दानदाता परिवार ने किया है.

Related Articles

Back to top button