अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

12 को भव्य नगर कीर्तन यात्रा

प्रकाश पुरब पर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा का आयोजन

* इंटरनेशनल निशान ए खालसा जत्था भी होगा शामिल
* अमृतसर की गतका पार्टी रहेगी आकर्षण का मुख्य केंद्र
* शहीद संत संगतसिंह के पोते वीर मन्नीसिंह भी रहेंगे शामिल
* आयोजन को लेकर पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि.9 – दशम गुरु परंपरा के आद्य गुरु श्री गुरुनानकदेवजी के 555 वे प्रकाश पुरब यानि जन्मोत्सव के निमित्त स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा द्वारा विगत 4 नवंबर से रोजाना शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 12 नवंबर को भव्य नगर कीर्तन यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें इंटरनेशनल निशान ए खालसा का जत्था एवं अमृतसर की गतका पार्टी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे. साथ ही इस नगर कीर्तन में शहीद संत संगतसिंहजी के पोते वीर मन्नीसिंह जी भी शामिल होंगे. इस आशय की जानकारी गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा प्रबंधक कमिटी द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, 12 नवंबर को दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक गुरु का लंगर आयोजित रहेगा. जिसके उपरान्त 2.30 बजे से नगर कीर्तन की शुरुआत होगी. यह नगर कीर्तन यात्रा बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारे से प्रारंभ हाकर राजापेठ, राजकमल, श्याम चौक, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक, श्याम चौक व राजकमल चौक होते हुए वापिस बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारे पर पहुंचेगी. जहां पर शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक गुरु का लंगर आयोजित रहेगा. इसके साथ ही 13 नवंबर से 15 नवंबर तक रोजाना सुबह-शाम भाई मुकेशसिंह जी (हजुरी जत्था), भाई भुपिंदरसिंह जी फिरोजपुरी (श्री श्री अमृतसर साहेब वाले) तथा शहीद संत संगतसिंह जी के पोते वीर मन्नीसिंह जी द्वारा कीर्तन दीवान की प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही 13 नवंबर को सुबह 9.30 बजे अखंड पाठ साहिब की आरंभता होगी. जिसका समापन 15 नवंबर की सुबह 9.30 बजे श्री सुखमनी साहिबजी के पाठ उपरान्त किया जाएगा. इस दौरान 13 नवंबर की रात बच्चों का कवि दरबार सजेगा. तथा 15 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
उपरोक्त जानकारी देते हुए गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा प्रबंधक कमिटी द्वारा सभी से श्री गुरुनानजी के 555 वे प्रकाश पुरब निमित्त आयोजित होने जा रही नगर कीर्तन यात्रा एवं अन्य सभी आयोजनों में शामिल होने का आवाहन किया गया है. इस पत्रवार्ता में गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष तजिंद्रसिंह उबोवेजा व सचिव प्रल्हादसिंह साहनी सहित शरणपालसिंह अरोरा, हरबख्शसिंह उबोवेजा, जगदीश छाबडा, नरेंद्रसिंह अरोरा, मनजितसिंह टिंकू होरा, अजींद्रसिंह राजू मोंगा, परमजीतसिंह साहनी, रिंकू बग्गा, परविंदरसिंह साहनी, नवलजीतसिंह उबोवेजा, सतींदरसिंह लोटे, राजू सलूजा व गिरीष सावल आदि उपस्थित थे.

Back to top button