अमरावतीमुख्य समाचार

14 व 15 को भव्य निशान यात्रा व भजन संध्या का आयोजन

लखदातार परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.9- आगामी 14 व 15 नवंबर को लखदातार परिवार द्वारा भव्य निशान यात्रा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 14 नवम्बर को विलास नगर गल्ली नं 2 इस्थित हनुमानजी मंदिर से श्री श्याम बाबा मंदिर रायली तक भव्य निशान यात्रा निकाली जायेगी. साथ ही 15 नवम्बर को विलास नगर स्थित माधोगाडिया गार्डन में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम हेतु विख्यात गायक श्रीमती स्मिता गनुवाला (नागपुर) एवं सागर व्यास (परतवाड़ा) को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही लखदातार परिवार द्वारा सभी भाविक श्रध्दालुओं से दिव्य ज्योति भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, इत्र व पुष्प वर्षा तथा 56 भोग कार्यक्रम में लाभ लेने का आवाहन किया गया है.

Back to top button