* महिला भाविकों का उत्साह अपार
अमरावती/दि.23– राजस्थान के खाटू स्थित श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर आज नगर में बाबा भक्तों में अनूठा उत्साह रहा. विलासनगर गली नंबर 2 से सवेरे 8 बजे भव्य श्याम निशान यात्रा निकाली गई तो, श्याम प्रेमियों का उत्साह देखते ही बना. नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरते समय भक्तों ने श्याम निशान लहराए और बाबा के जयकारे लगाए. डीजे और ढोल ताशे पर भक्त जमकर थिरके भी. शहरवासियों को इस निशान यात्रा ने प्रभावित व आकर्षित किया. यात्रा गाजे-बाजे से रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर के श्याम दरबार पहुंची. वहां भी भजनों की ताल पर भक्तों ने झूमकर आनंद व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि श्री श्याम लखदातार परिवार के सभी सभासदों का योगदान रहा. उसी प्रकार शनिवार 25 नवंबर को शाम 7 बजे से बडनेरा रोड के नैवेद्यम सभागार में भव्य श्याम संकीर्तन रखा गया है. जिसमें समस्तीपुर की गायिका रेशमी शर्मा, मनोज शर्मा, गीतांश डालमिया और उनके वाद्यवृंद साथी प्रस्तुति देेंगे. यह भी बता दें कि सतीधाम श्याम दरबार के सम्मुख भी रविवार 26 नवंबर की रात श्री श्याम भजन आखाडा का आयोजन किया गया है. जिसमें पंजाब के जस गायक विजय महाराज जी प्रस्तुति देंगे. छप्पनभोग के साथ अलौकिक श्रृंगार रहेगा.
* बडनेरा में भी श्याम निशान यात्रा
बडनेरा-बडनेरा से श्याम निशान यात्रा तडके 5 बजे आरंभ हुई. खाटू नरेश का गगनभेदी जयकारा लगाते हुए भक्त उत्साह से सतीधाम मंदिर श्याम दरबार पहुंचे. निशानयात्रा में चंद्रशेखर जोशी, शंभूदयाल जोशी, मुकेश जोशी, जीतेंद्र जोशी, पवन देवडा, प्रमोद सैनी, संदीप जोशी, सागर जोशी, करण जोशी, जय जोशी, शुभम शर्मा, काजल शर्मा, भारती शर्मा, नीता जोशी, कोमल जोशी, श्रीनिवास जोशी, विजय जोशी, अजय जोशी आदि अनेक श्यामभक्त हारे के सहारे की जय का नारा लगा रहे थे.