अमरावतीमुख्य समाचार

रमिका स्कैल एंटरप्राइजेस का भव्य उद्घाटन

खारोले परिवार का शहरवासियों की सेवा में उद्यम

अमरावती/दि.7 – इलेक्ट्रॉनिक वजन काटे के उपकरण बनाने वाले खारोले पाटील समूह के अपने शोरुम रमिका स्कैल एंटरप्राइजेस का आज सुबह 10 बजे चित्रा चौक गुप्ता बिल्डिंग रजत तेल भंडार के सामने श्रीमती बेबीताई रमेशराव खारोले के हस्ते भव्य उद्घाटन किया गया. इस शोरुम में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक वजन काटे संचालक अमोल खारोले पाटील ने उपलब्ध करवाये है. मीनी टेबल टॉप से लेकर बेबी स्कैल, प्लेटफार्म ट्रॉली, फार्मर मॉडल, प्राइस कम्प्यूटींग, टेबल टॉप पोल, ज्वेलरी, लेबॉलेट्री, हेवीड्यूटी वेब्रीज सभी प्रकार के काटे उपलब्ध रहने की जानकारी अमोल खारोले पाटील ने दी. उन्होंने बताया कि, उत्पादन यूनिट खेड तहसील के धानोरे में स्थित है. वहां से सीधे अमरावती शोरुम में लेटेस्ट वजन काटे उपलब्ध है. जो बिल्कुल अचूक वजन बतलाते है. उसी प्रकार विक्री उपरान्त ग्राहक सेवा में भी कंपनी अग्रणी है. उद्घाटन अवसर पर खारोले पाटील परिवार के सौ. अर्चना खारोले, कुमारी भूमिका, कुमारी रसिका तथा शैलेश रवींद्र मगरदे और अन्य की उपस्थिति रही. अनेक गणमान्य ने अमोल खारोले को नये उद्यम के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. मनोज बाले, सदानंद ठाकरे, प्रमोद खारोले, विलास खारोले, नयन संजय मगरदे आदि का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button