अमरावतीमहाराष्ट्र

सूत्र प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन

महफिल में सजे स्टॉल, उमडी महिलाएं

अमरावती/दि. 20- सूत्र प्रदर्शनी का स्थानीय कैंप रोड स्थित होटल महफिल में आज पूर्वान्ह दीप जलाकर और फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया. यह दो दिवसीय प्रदर्शनी अपने खास एक्सलूसीव्ह उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है. पहले ही दिन महिलाएं यहां स्टॉल्स पर खरीददारी के लिए उमडी. उद्घाटन संगीता आहूजा, सुनीता शर्मा, डॉ. सारिका वर्‍हाडे, पूजा वालेचा, संगीता टवानी, विद्या राठी, गायत्री सोमानी, सरोज चांडक, नीशा जाजू, शोभा बजाज, जमूना चांडक, उषा मंत्री, पूजा नावंदर, किरण मुंधडा, अर्चना बजाज, रेणू केला, वनिता डागा, कविता मोहता के हस्ते किया गया. सूत्र की टीम भी उपस्थित थी.

उल्लेखनीय है कि, प्रदर्शनी में ओराट अनुरा डिजाइनर्स द्वारा आकृति बुटीक, लखनवी कुर्ती और प्लाजो, केवाई क्रिएशन मुंबई, महिलाओं का फैशन, ऋषभ संग्रह, अहोना क्रिएशन, रिवाज मुंबई, संस्कृति शिल्प, अबरार की कुर्तियां, जेएमवी कवर, दक्षिण भारतीय नमकीन आदि के स्टॉल है.

Back to top button