दंगल का शानदार उद्घाटन
डॉ. सुनिल देशमुख सहित अन्य मान्यवरों ने उपस्थिती दर्ज कराई
* राज्य भर के पहलवान अजमा रहे अपना दांव
अमरावती/दि.29- विदर्भ के युवा पीढी को नशे जैसी बुरी लतों से दूर रखने और देश के पारम्परिक खेल कुश्ती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज सोमवार 29 जुलाई की सुबह 11 बजे दंगल (कुश्ती स्पर्धा) का उद्घाटन मान्यवरों के हाथों किया गया. उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सुनिल देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल, दिगांबर मानकर, पूर्व पार्षद सलीम बेग, रफ्फु पत्रकार, गुड्डु हमीद, अफजल चौधरी, अशरफ पठान, मुकद्दर पठान, एजाज पठान डेयरी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
शाम 5 बजे तक चलने वाले इस्लामिया अखाड़े की ओर से शहर के अब्दुल्ला पलस मे दंगल (कुस्ती) मे वाशिम, बुलढाणा, परतवाडा, अकोला आदि शहरों से राज्यभर के सीनियर व जूनियर पहलवान दंगल मे ताल ठोककर अपना दम दिखा रहे है. दंगल में राज्य भर से आने वाले दोनों ही गट के विजेता पहलवानों को नकद राशि व शिल्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजक प्राध्यापक मनोज तायडे, पूर्व पार्षद सलीम बेग, समाज सेवक मो. अहेसान, इस्लामिया अखाड़े के अध्यक्ष सैय्यद शोएब, आदिल पहलवान आदि प्रयासरत हैं.