अमरावतीमहाराष्ट्र

सायंसकोर मैदान पर उत्सव मेले का शानदार शुभारंभ

रहीम खान की शहरवासियों को सौगात

* हाजी युसूफ खान ने फिता काटकर किया उद्घाटन
अमरावती/दि.25– एसटी डिपो के सामने सायंसकोर के मैदान पर पिछले 45 साल से लगाए जा रहे अमरावती उत्सव मेले का इस वर्ष भी शुक्रवार 24 मई को शुभारंभ हुआ. ग्रीष्मकाल में छुट्टियां रहने से बच्चे अब मनोरंजन के साधन की तलाश में रहते है. इस बात को ध्यान में रखते हुए रहीम खान ने शहरवासियों के लिए ‘उत्सव मेले’ के रुप में नई सौगात दी है. शुक्रवार की शाम 7 बजे युसूफ खान आमीर खान के हाथों फिता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया.

इस अवसर पर गोवर्धन अजबराज तले, रहीम खान राजा खान, संजय खंडारे, प्रमोद खंडारे, अजीज खान हफिज खान, एजाज खान जावेद खान आदि उपस्थित थे. एक माह तक चलनेवाले इस उत्सव मेले में मनोरंजन के संसाधनो के साथ खानपान के विविध स्टॉल भी लगाए गए है. इस वर्ष विशेष रुप से आकाश झुला, ब्रेकडान्स झुला, छोटे बच्चो के लिए मिक्की माऊस, वॉटर बोट, जयपुर की चूडी, लखनवी चप्पल, सहारनपुर का फर्निचर, मौत का कुआं जिसमें एकसाथ तीन मारुती कार व चार बुलेट दौडती दिखाई देगी. इसके अलावा यहां विविध घरेलू साहित्य के स्टॉल लगाए गए है. साथ ही यहां सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए है. संपूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. मेले में आनेवाले नागरिकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी पर्याप्त की गई है.

* 100 लोगों को मिलता है रोजगार
अमरावती उत्सव मेले के संचालक रहीम खान ने बताया कि, इस मेले के जरिए करीबन 100 लोगों को रोजगार मिलता है और 400 लोगों के परिवार का पेट भरता है. यह सभी परिवार हमारे है. इसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक है.

* रहीम खान के कार्य प्रशंसनीय
अमरावती उत्सव मेले की परंपरा 45 वर्ष पुरानी है. हाजी युसूफ खान ने इस मेले की शुरुआत की थी. अपने पिता द्वारा शुरु की गई परंपरा को अब उनके बेटे रहीम खान काफी अच्छी तरह निभा रहे है. इतना ही नहीं बल्कि वह सामाजिक कार्य में भी सक्रीय रहते है. जिसमें लावारिस शवों का अंतिम संस्कार, गरीब-जरुरतमंदो की सहायता, बेरोजगारों को रोजगार के साथ ही गरीब बेटियों के विवाह में लगातार सहयोग करते है.

 

Related Articles

Back to top button