शालेय विद्यार्थियों के लिए भव्य चित्रकला स्पर्धा ली गई
700 विद्यार्थियों ने लिया स्पर्धा में हिस्सा
भाजपा का आयोजन
यवतमाल/दि.24- परीक्षा समीप आते ही पढ़ाई के कारण विद्यार्थी तनाव में रहते हैं. ऐसे समय यह तनाव कम करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना से संपूर्ण देशभर में भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है. रविवार 22 जनवरी को भाजपा विधायक मदन येरावार, जिलाध्यक्ष नितिन भूतड़ा के मार्गदर्शन में स्थानीय स्वातंत्र्यवीर सावरकर मैदान में कक्षा 9 वीं और 10 वीं के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में 700 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए.
भाजपा के जिला संगठन मंत्री राजू पडगीलवार, शहराध्यक्ष प्रशांत यादव पाटील, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश धुरड, महिला आघाड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष रेखाताई कोटेकर, महिला आघाड़ी जिलाध्यक्ष माया शेेरे की मौजूदगी में यह चित्रकला स्पर्धा ली गई. इस स्पर्धा में विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए देश के महापुरुष के साथ विभिन्न आकर्षक चित्रों का रेखांटन किया. विधायक मदन येरावार ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए उनका अभिनंदन किया. यह स्पर्धा डेढ़ घंटे तक चली. इस स्पर्धा में प्रथम स्थान पर अथर्व कुंडे, द्वितीय अजय टकाले, तृतीय स्थान पर प्रशिक बनकर रहे. इसके अलावा 35 प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए. स्पर्धा के निरीक्षक के रुप में प्राचार्य गौरव धवस, विवेकानंद जिरापुरे, रोशन माहुरे, विक्रम ठाकरे, महेश ठाकरे, राजू गजलवार और संजय चित्रकार आदि ने काम संभाला और स्पर्धा के नतीजे घोषित किए. स्पर्धा का आयोजन युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रोहित राठोड ने किया था. स्पर्धा में विशेष अतिथि के रुप में शिव छत्रपति व दादोजी कोंडदेव पुरस्कार प्राप्त डॉ. उल्हास नंदुरकर, जि.प. के उप शिक्षाधिकारी प्रदीप गोले, क्रीड़ा मागदर्शक किशोर चौधरी, तिलक पुरके, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी आराधना गुप्ता, हर्षदा परांडकर, आंतरराष्ट्रीय बॉस्केटबॉल अंपायर राहुल ढोणे उपस्थित थे.
स्पर्धा में युवा मोर्चा के जिला सचिव बंटी गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया. संचालन युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास ने किया. कार्यक्रम के अवसर पर शहर महामंत्री अजय खोंड, शंतनु शेटे, नितिन गिरी, शुभम सरकाले, सूरज विश्वकर्मा, योगेश पाटील, शुभम पतींगे, वैशाली खोंडे, कीर्ति राऊत, जुगल तिवारी अश्विन बोपचे, शुभम चोरमले, विशाल बावने, अजय धुरट, सूरज खंडाटे, स्मिता भोईटे, नंदा जिरापुरे, सुषमा राऊत, साधना काले, रमेश फुंडकर, आकाश ठोंबरे आदि उपस्थित थे.