
* सैकडों ने पाया लाभ
अमरावती/दि. 3– टैगोर चौक रंगारी गली के पास स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में रविवार को महाशिवरात्रि की प्रसादी का सुंदर आयोजन सफल रहा. सैकडो स्त्री- पुरूष श्रध्दालुओं ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया. मंदिर में स्थित शिव दरबार को पुष्प और पुष्प लडियों से सुंदर सजाया गया था. महाआरती में सैकडों की श्रध्दापूर्ण उपस्थिति रही.
क्षेत्र के सभी लोगों और मंदिर के नित्य दर्शनार्थियों ने प्रसादी में यथोचित योगदान किया. मंदिर के पुरोहित ने बताया कि सैकडों लोगों का विविध रूप में सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ. जिससे प्रसादी सफलतापूर्वक हो सकी. करनेवाले भी भोले और करानेवाले भी भोले इस अंदाज में आयोजन रहने की बात आयोजकों ने कही.