अमरावतीमहाराष्ट्र

भव्य पुरस्कार वितरण समारोह और एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

करियर कट्टा की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अमरावती विभागीय पुरस्कार वितरित

अमरावती/दि.05-  गो. से. विज्ञान, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, खामगांव और श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती को सर्वाधिक प्रत्येकी पांच पुरस्कार ऑन जॉब ट्रेनिंग / इंटर्नशिप पोर्टल और “महास्वयम” प्लेटफार्म पर करियर कट्टा द्वारा निर्मित पाठ्यक्रमों की जानकारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चुनौतियों का सामना करते समय करियर कट्टा विद्यार्थियों और महाविद्यालयों के लिए मददगार साबित होगा – कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते महाराष्ट्र राज्य उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग और महाराष्ट्र सूचना प्रौद्योगिकी सहायता केंद्र की संयुक्त पहल करियर कट्टा के अंतर्गत सत्र 2023-2024 में विविध पहलों के माध्यम से महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों के हित में चलाए गए पहलों पर आधारित राज्य स्तरीय महाविद्यालयीन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता का अमरावती विभागीय पुरस्कार वितरण समारोह और एक दिवसीय कार्यशाला हाल ही में संपन्न हुई। दिनांक 1 मार्च 2024 को मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय, अमरावती में मुख्य सभागृह में यह अत्यंत सुनियोजित और भव्य समारोह संपन्न हुआ.

इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में विभाग के सभी माननीय प्राचार्यों और करियर कट्टा के महाविद्यालय समन्वयकों के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग / इंटर्नशिप पोर्टल का उद्घाटन किया गया तथा महाराष्ट्र राज्य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग द्वारा विकसित “महास्वयम” प्लेटफॉर्म पर राज्य के प्रत्येक विश्वविद्यालय में आने वाले करियर कट्टा द्वारा निर्मित विविध पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारीपूर्ण एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन और पुरस्कार वितरण संत गाडगे बाबा अमरावती के कुलगुरु माननीय डॉ. मिलिंद बारहाते के हाथों हुआ तथा मा. श्री. ऍड. गजाननराव पुंडकर, उपाध्यक्ष, श्री. शिवाजी शिक्षण संस्था, अमरावती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मा. श्री. यशवंत शितोळे, राज्य समन्वयक, करियर कट्टा तथा अध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य माहिती तंत्रज्ञान केंद्र; मा. डॉ. व्ही. आर. मानकर, सहसंचालक, तकनीकी शिक्षा, अमरावती विभाग; डॉ. स्मिताताई देशमुख, प्राचार्य, मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय अमरावती; डॉ. दिनेश खेडकर, विभागीय समन्वयक एवं प्राचार्य डॉ. धनंजय तळवणकर, विभागीय प्राचार्य प्रवर्तक उपस्थित थे.

इस अवसर पर अपने उद्घाटन संबोधन में मा. कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अपेक्षित प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर महाविद्यालय के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करते समय करियर कट्टा विद्यार्थियों और महाविद्यालयों के लिए मददगार साबित होगा, ऐसी आशा व्यक्त की। कार्यक्रम के अध्यक्षीय विवेचन में मा. श्री. ऍड. गजाननराव पुंडकर ने इस कार्यशाला के आयोजन में पहल करने के लिए मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय, अमरावती के प्राचार्य और सभी घटकों की सराहना की। विद्यार्थियों के हित में हर एक पहल में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के हर महाविद्यालय के सक्रिय योगदान की उम्मीद जताई गई। मा. डॉ. व्ही. आर. मानकर ने करियर कट्टा द्वारा ऑन जॉब ट्रेनिंग / इंटर्नशिप पोर्टल के उल्लेखनीय कार्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। कार्यशाला के दौरान करियर कट्टा के राज्य समन्वयक श्री. यशवंत शितोळे ने इस पहल के अंतर्गत चलाए जा रहे विविध प्रोजेक्ट्स और नवीन ऑन जॉब ट्रेनिंग / इंटर्नशिप पोर्टल के बारे में जानकारी दी.

इस अवसर पर दिए गए राज्य स्तरीय पुरस्कारों में डॉ. दिनेश खेडकर, श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती को उत्कृष्ट विभागीय समन्वयक तथा डॉ. मनोज व्यवहारे, कला महाविद्यालय, बुलढाणा; डॉ. भाऊसाहेब गायकवाड, गुलाम नबी आझाद कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, बार्शीटाकळी; डॉ. उमेश कनेरकर, जी. एस. टोम्पे आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज, चांदूर बाजार को उत्कृष्ट जिला समन्वयक और प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर ठाकरे, एम. एस. पी. आर्ट्स, साइंस एंड के. पी. टी. कॉमर्स कॉलेज, मानोरा को उत्कृष्ट प्राचार्य प्रवर्तक के रूप में सम्मानित किया गया.

अमरावती विभाग के उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में गो. से. विज्ञान, कला और वाणिज्य महाविद्यालय, खामगांव तथा श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती और बापूरावजी बूटले कला, नारायणराव भट वाणिज्य और बापूसाहेब पाटील विज्ञान महाविद्यालय, दिग्रस को क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया.

कार्यशाला का संचालन डॉ. सविता ठाकरे और डॉ. रंजना जीवने ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. धनंजय तळवणकर ने किया.

Related Articles

Back to top button