सेल्फी विथ रंगोली स्पर्धा का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह
वायगांव की वैष्णवी प्रथम व द्वितीय स्थान पर नागपुर की अबोली
-
शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख हरमकर का ऑनलाइन उपक्रम
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर द्वारा १४ से १७ नवंबर के दौरान ऑनलाइन सेल्फी विथ रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती जिले व जिले के बाहर के स्पर्धकों ने अपना सहभाग दर्शाया था. राज्य ही नहीं बल्कि संपूर्ण देशभर से स्पर्धा को उत्सफूर्त प्रतिसाद दिया गया. स्पर्धा में अमरावती, बडनेरा, नांदगांव खंडेश्वर, नांदगांवपेठ, यवतमाल, नागपुर, काटोल, मोर्शी, दर्यापुर, वरुड, परतवाडा, वलगांव, अचलपुर, अंजनगांव, खामगांव, मलकापुर, खारतलेगांव, वायगांव, मूर्तिजापूर, जालना, अहमदनगर, मुंबई, आगरा, बुलढाणा से तकरीबन १३० स्पर्धकों ने सहभाग लिया था.
स्पर्धकों द्वारा अपने घरों में ही रंगोली सजाकर सेल्फी के माध्यम से स्पर्धकों ने अपने हाथों से सजाई रंगोली आयोजकों को भिजवायी. आयोजकों द्वारा स्पर्धा के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए थे. जिसमें स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूड ने की थी, तथा प्रमुख अतिथि के रुप में जीतेंद्र साहेब, जिला प्रमुख श्याम देशमुख, पाथरे साहेब, तहसील प्रमुख आशीष धर्माले, घरपांडे साहेब, पूर्व उपमहापौर रामा सोलंके, पूर्व पार्षद स्वाती निस्ताने, शिवसेना महिला आघाडी की शहर प्रमुख राजश्री जटाले, कांचन ठाकुर, सारिका जयस्वाल, राहुल माटोले, डॉ. अबरार उपस्थित थे. मान्यवरों के हस्ते स्पर्धकों को पुरस्कार प्रदान किए गए.
रंगोली स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार वायगांव की वैष्णवी निंभोरकर ने प्राप्त किया. जिसमें उसे ३ हजार रुपए नगद प्रमाणपत्र तथा शिल्ड दी गई. द्वितीय क्रमांक पर नागपुर की अबोली मोहरिल रही जिसे २ हजार एक रुपए का नगद पुरस्कार शिल्ड व प्रमाणपत्र मान्यवरों के हस्ते दिया गया. उसी प्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार भी स्पर्धा में शामिल होने वाले स्पर्धकों को दिए गए. जिसमें उन्हें प्रमाणपत्र व आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए. प्रोत्साहन पुरस्कार आयोजकों की ओर से ख़ुशी स्वाती अमोल निस्ताने, समीक्षा जैन, वैष्णवी ठाकरे, रश्मी मालखडे, शीतल सोमानी, साक्षी श्रॉफ, रितीका जायदे, प्रिया मारोडकर, नयना पारिख, शीतल पटेरिया को प्रदान किए गए.
शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन रंगोली स्पर्धा की सभी उपस्थित मान्यवरों ने प्रशंसा की. इस समय प्रवीण मानापुरे, प्रवीण वानखडे, रमेश धुमाले, संदीप मानेकर, जुगल दवे, राजू शर्मा, मनीष रामावत, संजीय गव्हाणे, शुभम मारोडकर, तुषार पंढरपुर, पार्थ हरमकर, अतुल हरमकर, विशाखा हरमकर, भारती मारोडकर, मित्तल गोरमाडे, पुष्पा हरमकर, उज्जवला खंडेकार, पूनम हरमकर, वनमाला करुले, चित्रा राखेचा, सविता जायदे, स्विटी करुले, सुनंदा अनासाने, स्नेहल करुले, गौरी मानेकर उपस्थित थे.