समाधा आश्रम से ‘बहराने साहिब’ की निकली भव्य शोभायात्रा
जय झूलेलाल, जय समाधा के उद्घोष से गूंजा परिसर
* समाज बंधुओं ने रथयात्रा का किया स्वागत
अमरावती/दि.25-दरोगा प्लॉट स्थित पू.उदासीन समाधा आश्रम में गुरुवार को समाधा परिवार की ओर से प.पूज्य सतगुरु 1008 बाबा शिवभजन साहिब के आशीर्वाद से पू. उदासीन आश्रम के पीठाधीश्वर प.पूज्य 108 बाबा नारायणभजन साहिब की कृपा से ईष्टदेवता झूलेलाल साईजन जो चालियों साहिब का समापन समारोह आयोजित किया गया. समापन समारोह में ‘बहराने साहिब’ की भव्य शोभायात्रा समाधा आश्रम से निकाली गई. जिसमें समाजबंधु बडी संख्या में शामिल हुए. जय झूलेलाल, जय समाधा के उद्घोष से शोभायात्रा ने शहर का भ्रमण किया. जगह-जगह इस रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
गुरुवार को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे आसादीवार से की गई. सुबह 8.15 बजे लाल साहिब की कथा एवं पंजडा साहिब, पश्चात पूज्य कंवरधाम के संत साई जशनलाल मोरडिया, दादा घनश्याम बत्रा, संत रामबाबा बडनेरा की मधुर वाणी में सत्संग व भजन प्रस्तुत किए गए. इसके साथ ही सुबह 10.30 बजे श्रीमद भागवत साहिब पाठ, भोग साहिब हुआ. तत्पश्चात आरती साहिब व पल्लव साहिब हुआ. दोपहर 12 बजे महाप्रसाद के बाद दोपहर 2 बजे बहराने साहिब की शोभायात्रा निकाली गई. बतादें कि, यह उत्सव करीब 40 दिनों तक मनाया जाता है. इन 40 दिनों में 135 भक्तों ने 40 दिन व अंतिम 9 दिन उपवास रखा. जिसका बहराने के विसर्जन के साथ समापन किया गया. पश्चात भक्तों व्रत का पारण किया. 40 दिनों तक समाधा आश्रम में हर दिन सुबह 8 से 10 बजे तक पूजा अर्चना के साथ सत्संग का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में तोताराम खत्री, कोटूराम रायचंदानी, पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूर्व अध्यक्ष एड.वासुदवे नवलानी, सत्यवानदास चांदवानी, हरिष डेम्बला, घनश्यामदास बतरा, दीपक तलडा, चंद्रभान मकवानी, चंदरलाल मकवानी, तीरथचंद्र बजाज, वासुदेव बजाज, इंदरलाल दीपवानी, प्रेमचंद बजाज, शंकरलाल आडवानी, हरीश आडवानी, राजकुमार आडवानी, विशाल विरवानी, राजकुमार बतरा, जिता असलानी, भाई हरमनदास, सुदामचंद पारवानी, रमेशलाल किंगरानी, नूतनदास किंगरानी, रमेश खत्री, वासुदेव बुधवानी, राजकुमार रत्नानी, मनोहर झांबानी, विशाल राजानी, शंकरलाल बतरा, चंदूमल बिल्दानी, राजू राजदेव, राम मेठानी, सोनू नवलानी, महाराज चंदरलाल, पंडित दीपक शर्मा, दिलीप बतरा, संतोष कुकरेजा, संजय बतरा, नानक मूलचंदानी, सुनील भूतडा, अनिल गिल्डा, धरमदास तरडेजा, सुरेश मुलानी, नितीन मूलचंदानी, महेश मूलचंदानी, अनिल तरडेजा, पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, मनोज शादी, श्रावण राजानी, हिरानंद सावलानी, अजीत बतरा, धनराज मूलचंदानी, विदर्भ विकास सिंधी परिषद के तुलसी सेतिया, राजू बोधानी, हनी केशरवानी, जगदीश खत्री, हरिश सारानी, राजू तख्तानी, सूरज डेम्बला, जयचंद नवलानी, पहलाजराय नवलानी, यश नवलानी, सागर किंगरानी, रामकुमार बतरा, सुमित लालवानी, राजा किंगरानी, केशव सावलानी, अमरलाल डेम्बला, छेदीचंद बिल्दानी, पुष्पा बुधलानी, मीना नवलानी, जय मूलचंदानी, मेहक गिल्डा, नीलम चिमनानी, लता बुधलानी, सुधा सचदेव, निशा बतरा, विद्या शादी, वैशाली शादी, मनोहर ठाकुर, कांता बतरा, सुमिता नवलानी, कमली नेचवानी, शिल्पा बतरा, किरण खत्री, सपना हरवानी, कोमल सेवानी, भाविका खत्री, खुशबू खत्री, संजना सावलानी, सोनिया केशवानी, कविता धामेचा, रचना नवलानी, पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य पंचायत बडनेरा, पूज्य कंवरधाम, पूज्य प्रेमप्रकाश आश्रम, पूज्य शदाणी दरबार, पूजय शांति प्रकाश आश्रम बडनेरा, पूज्य एसएसडी धाम, पूज्य दरबार साहिब कंवर नगर, शिव मंदिर कंवर नगर, शंकर नगर गुरुद्वारा साहिब, काकी मां दरबार रामपुरी कैम्प, बाबा आसुदास कमेटी के प्रमुखों समेत बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे.