श्रीराम मंदिर से आए कलश की निकली भव्य शोभायात्रा
आगामी 15 जनवरी तक गृह संपर्क अभियान
* 22 जनवरी को अयोध्या राम जन्मभूूमि आने का दिया जाएगा निमंत्रण
अमरावती/दि. 2– अंबा नगरी में श्रीरामलला के पावन भूमि अयोध्या से आए कलश को लेकर श्रीराम भक्तों ने कलश यात्रा निकाली. इस कलश यात्रा में सनातनी धर्म के लिए हमेशा खड़े रहने वाले संतो का और अमरावती के समाजसेवक चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया प्रमुखता से उपस्थित थे. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं ने व पुरुषों ने हिस्सा लिया. श्रीराम जन्मभूमी गृह संपर्क अभियान 1 जानेवारी से 15 जनवरी तक करने वाले है. सभी राम भक्तों के घर जाकर उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या राम जन्मभूमि आने का निमंत्रण देने वाले है.
इस कलश यात्रा में चंद्रकुमार जाजोदिया, पू. निलेश मुनि महाराज ,नगर संघचालक उल्हास बपोरीकर, विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंग, विभाग मंत्री बंटी पारवानी, निषाद जोध, तुलसी साधवानी,अभियान संयोजक चेतन वाटणकर, सहसंयोजक प्रा. योगेश गुल्हाने, नगर कार्यवाह शाम निलकरी, शरद अग्रवाल, एड. प्रशांत देशपांडे, चेतन गावंडे, विशाल कुलकर्णी, हरिभाऊ गावंडे, चंद्रशेखर कुलकर्णी, प्रशांत शेगोकार, गोपाल चांडक, संजय झूनझुनवाले, प्रवीण गोयनका, जयप्रकाश अग्रवाल, सिद्धू सोलंकी, विवेक पवार, कन्हैया मित्तल, दीपक महाराज पाठक, किरण भागवत, वैभव दलाल, प्रणित सोनी, अजय सारस्कर, जितेन्द्र भुजबल, गजेंद्र हर्षे, एड. नमिता तिवारी, लीना शर्मा, रश्मी नावंदर, लविना हर्षे, अमृता जैन, प्रीती मिश्रा, सविता भागवत ,संजीवनी गुप्ता, सागर व्यास,अमित शर्मा,श्रीकांत सावले,अश्विन चौधरी, व समस्त हिन्दू प्रेमी भक्त मौजूद थे.