11 को हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा
15 ट्रैक्टर्स पर भगवान की प्रतिमाएं और चित्र

* उज्जैन से आएगा गजराज
* फूलों से हनुमानजी की प्रतिमा भी आकर्षण
* प्रेस वार्ता में हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा जानकारी
अमरावती/दि.7-श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति बुधवारा ने आगामी शुक्रवार 11 अप्रैल को दोपहर 4 बजे विशाल शोभायात्रा निकालने की घोषणा आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में की. पूर्व महापौर विलास इंगोले, सुरेश रतावा, राजू भेले, संजय शिरभाते, प्रमोद इंगोले, गजानन राजगुरे, पंकज लुंंगीकर, समीर कान्हे, निखिल बिजवे, नीलेश सराफ, चेतन ईटनारे आदि का आयोजन समिति में समावेश है.
आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के अनिकेत ढेंगले और अन्य ने शोभायात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि, 15 ट्रैक्टर पर हनुमान जी, श्रीराम, विठ्ठल-रुखमाई, कुलस्वामिनी अंबा माता, एकवीरा माता, शंकर जी, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्तियां और कुछ विषयों पर जीवंत झांकियां रहेगी.
शोभायात्रा का विशेष आकर्षण उज्जैन से लाया गया गजराज हाथी होगा. उसी प्रकार हरियाणा का झांज पथक और फूलों से तैयार हनुमान जी की प्रतिमा और हनुमान जी की आकर्षक व्यक्तिरेखा साकार करने वाले कलाकार होंगे. साथ ही ढोल पथक, वारकरी दिंडी, बैंजो, आकर्षक डीजे, संदल और स्वरक्षण के प्रात्यक्षिक प्रस्तुत करने वाले दल का शोभायात्रा में समावेश रहेगा.
राजकमल चौक पर शोभायात्रा पहुंचने पर हनुमान जी की पूजा अर्चना साधु संत और मान्यवर करेंगे. पटाखों की आकर्षक आतिषबाजी होगी. सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व सासंद अनंत गुढे, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, विधायक धीरज लिंगाडे, कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत और पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित हजारो लोग शोभायात्रा में सहभागी होंगे. बुधवारा से अंबागेट- गांधी चौक-राजकमल-सरोज चौक, जवाहर गेट, सराफा, जैन मंदिर, भाजी बाजार, बजरंग, नीलकंठ चौक से बुधवारा में समापन इस प्रकार शोभायात्रा का मार्ग है. आयोजन को सफल बनाने सर्वश्री ढेंगले, डॉ. संजय शिरभाते, राजू भेले, गजानन राजगुरे, प्रमोद इंगोले, सुरेश रतावा, सागर इंगोले, संकेत साहू, अनूप साहू, जय सापरिया, गौरव बेलूरकर, चेतन ईटनारे, निशांत जाचक, राजा पिंजरकर, मयूर जलतारे, वैभव कोनलाडे, संतोष चिखलकर, अर्जुन इंगोले, पवन शर्मा, चेतन याउल, कनक कपूर, श्रीकांत गणेशकर, शेखर गायकवाड, आकाश नवघरे आदि अनेक प्रयत्नशील है.