अमरावतीमहाराष्ट्र

जलाराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा

भक्तिधाम मंदिर में आरती और प्रसादी

* हजारों ने लिया लाभ, पहुंचे सभी राजनेता
* भाविकों में उत्साह, सर्वत्र जय जलाराम का जयघोष
अमरावती/दि.8– महान संत जलाराम बाप्पा की जयंती पर आज नगर में पारंपरिक और भव्य शोभायात्रा का आयोजन सफलता से एवं उत्साह से किया गया. एकवीरा देवी मंदिर परिसर से प्रारंभ शोभायात्रा में सैकडों बंधु-भगिनी उत्साह से सहभागी हुए. सतत जय जलाराम बाप्पा का जयघोष करते रहे. गांधी चौक, राजकमल, राजापेठ होते हुए भक्तिधाम पहुंची शोभायात्रा में दिंडी और सुंदर रथ पर जलाराम बाप्पा विशाल प्रतिमा विराजमान थी. उसी प्रकार गरबा गीतों पर महिलाओं ने थिरककर आनंद व्यक्त किया. अनेक राजनेता इस समय गुजराती समाज को बधाई व शुभकामनाएं देने पहुंचे थे. उनमें राकांपा के संजय खोडके, युवा स्वाभिमान के रवि राणा, शिवसेना उबाठा के सुनील खराटे, जगदीश गुप्ता और अन्य का समावेश रहा.
* जगह-जगह स्वागत, शीतपेय
शोभायात्रा का जगह-जगह प्रतिष्ठानों द्वारा शीतल जल और शीतपेयों से स्वागत किया गया. उसी प्रकार जलाराम बाप्पा की तस्वीर को माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. गुजराती समाज के बंधु-भगिनी बडी संख्या में जुलूस में सहभागी थे.
* भजन गाते पहुंचे भक्तिधाम
शोभायात्रा में सहभागी भाविक जलाराम बाप्पा के प्रिय भजनों को गाते, गुनगुनाते उत्साह से भक्तिधाम पहुंचे. जहां राम दरबार सहित बाप्पा की महाआरती की गई. महाआरती में गुजराती समाज अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, अमृतभाई पटेल, प्रदीपभाई राजा, नितिनभाई आडतिया, किरीटभाई गढिया, भाईलाल सोमय्या, अनिल पंड्या सहित मान्यवरों का समावेश रहा. भजन मंडली के भजनों में सभी उत्साह से सम्मिलित हुए.
* हजारों ने पाई प्रसादी
भक्तिधाम में आरती में जहां सैकडों श्रद्धालु उमडे. उसी प्रकार अन्नकूट प्रसादी का भी बडी संख्या में भक्तों ने लाभ लिया. गुजराती समाज, जलाराम सत्संग मंडल, महिला मंडल के सभी पदाधिकारी और सभासदों ने उत्साहपूर्ण योगदान किया.

Related Articles

Back to top button