अमरावती

परशुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा

अनेक मायनों में अभूतपूर्व

* झांकियों में बेजोड़ स्वाधीनता सेनानी और प्रेरक महापुरुषों का समावेश
* जगह-जगह प्रसादी, शरबत, शेक से अगवानी
* सभी दलों के नेताओं ने की शिरकत
अमरावती/दि.25– सूरज अनिल मिश्रा के संयोजकत्व में शनिवार शाम नगर में निकाली गई भगवान परशुराम जयंती की शोभायात्रा न केवल भव्य दिव्य रही, अपितु शोभायात्रा ने इस बार कई नये आयाम रच दिये. बाल गोपालों से लेकर वरिष्ठजन तक शोभायात्रा से प्रभावित हुए बगैर नहीं रहा. ऐसे ही सजीव झांकियों में महापुरुष और आजादी आंदोलन के अनेक नामों को साकार किया गया था, जिससे नई पीढ़ी अवगत हो और प्रेरणा ले सके. बालाजी प्लॉट सीतारामदास बाबा मंदिर के प्रांगण से आरंभ हुई शोभायात्रा पूरे रास्ते गाजे-बाजे और धूमधाम तथा भगवान परशुराम के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए प्रमुख मार्गों से सक्करसाथ के जुगलकिशोर बालाजी मंदिर में परिपूर्ण हुई. नगर के अनेक गणमान्य तथा राजनेताओं ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया और विप्र समाज को बधाई दी.
उल्लेखनीय है कि अ.भा. ब्राह्मण महासंघ तथा भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति ने इस भव्य जुलूस का आयोजन किया था. जिसमें हमेशा की तरह डॉ. शशांक दुबे भगवान परशुराम बनकर सभी को आकृष्ट कर गए. बालाजी प्लॉट में अशोक जोशी और राहुल वाठोडकर ने मंत्रौैच्चार कर पूजा करवाई. विशेष रथ में भगवान राम, लक्ष्मण, जानकीजी विराजमान थे. अन्य रथों पर देवी के विविध रुप की झांकी, भारतमाता, पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज, चाणक्य, छत्रपति शिवाजी महाराज, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद आदि की सजीव झांकियों से सजी शोभायात्रा ने दर्शा दिया कि समिति ने बड़ी मेहनत की है. सभी ने इसकी सराहना मुक्त कंठ से की. पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य भी पधारे थे. कांग्रेस नेता सर्वश्री विलास इंगोले, डॉ. सुनील देशमुख, मिलिंद चिमोटे, बबलू शेखावत, भाजपा के एड. प्रशांत देशपांडे, गजानन देशमुख, मिलिंद बांबल, विवेक कलोती,मनीष दुबे, प्रणीत सोनी, रेखा भूतड़ा, पद्मजा कौंडण्य, युवा स्वाभिमान की सुमति ढोके आदि ने भी पूजन-अर्चन में भाग लिया.
जुलूस के राजापेठ पहुंचने पर भाजपा कार्यालय की तरफ से पूजा की गई. फूल बरसाये गए. पंडित उपेंद्र पाण्डेय, कन्हैया मित्तल, रितेश पाण्डेय, ज्योति पाण्डेय, शारदा पाण्डेय, राजेश आखेगावकर, दीपक डाबी, जगदीश दुबे, मुकेश तिवारी, शैलेंद्र मिश्रा आदि ने जुलूस की अगवानी की.
जुलूस में रामराज्य प्रतिष्ठान का पथक एवं डीजे भी था. राजापेठ उड़ानपुल के पास जिझौतिया ब्राह्मण मंडल द्वारा मैंगो शरबत से अगवानी की गई. शोभायात्रा में सर्वश्री दामोदर खंडेलवाल, एड. राजेंद्र पांडे, अनिल मिश्रा, राजेश व्यास, राजू देव, दीपक जोशी, जय जोशी, सुनील पाठक, मनीष शर्मा, दुर्गाशंकर शर्मा, कैलाश जोशी, हिमांशु तिवारी, प्रवीण तिवारी, पप्पू छांगानी, वीरेन्द्र उपाध्याय, अमित शर्मा, श्याम शर्मा, एड. ब्रजेश तिवारी, देवराज तिवारी, अरविंद गंगेले, दीपक मानका, जयंत डबरे, हेमंत पटेरिया, विनय शर्मा, डॉ. अविनाश चौधरी, दयालनाथ मिश्रा, चंद्रप्रकाश दुबे, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, अभिलाष मिश्रा, रितेश व्यास, संजय पंड्या, प्रवीण शेगोकार, विवेक मराठे, डॉ. सतीश तिवारी, निरंजन दुबे, विजय दुबे, अंकित शर्मा, आनंद मिश्रा, प्रीती दुबे, श्याम छेदीलाल शर्मा, जुगल ओझा, अमित तिवारी, बबलू तिवारी, हेमंत व्यास, रौनक सेवक, कमलेश दुबे, विश्वजीत दुबे, निलेश तिवारी, अमित वसंत श्रीमाली, पंडित गणेश महाराज, पं. दयानंद पांडे, नितेश शर्मा, विजयशंकर मिश्रा, पं. करण पुरोहित, पं. कृष्ण महाराज, विजय उपाध्याय, रवि मांडवेकर, दीपक दुबे, लालचंद मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, रामनारायण पांडे, अनिल शुक्ला, राम तिवारी, अभिषेक तिवारी, सुनील पाठक, किशोर पाठक, मनीष उपाध्याय, राजेश दुबे, हर्षल उपाध्याय, किशोर अंबुलकर, मनोज मिश्रा, प्रकाश उपाध्याय, अक्षय दायमा, अश्विनी वाजपेयी, प्रकाश तिवारी, रमेश मिश्रा, राज मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, नीलेश मिश्रा, माधवी भार्गव, सतीश करेसिया, नीरज मिश्रा, अनीता जांगीड, पदमावती फुके, लीना तिवारी, प्रीती शुक्ला, दया जोशी, अल्का सप्रे, रश्मी चवरे, निशी चौबे, नमिता तिवारी, आस्था गणोरकर, सारिका मिश्रा, सुधा तिवारी, कंचन त्रिपाठी, मंगला शुक्ला, आशा कलोती, शर्मिला मिश्रा, प्रीती मिश्रा, सपना दुबे, पूजा तिवारी सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज बंधु-भगिनी उत्साह से सहभागी हुए. शोभायात्रा के परिपूर्ण स्थल बालाजी मंदिर में प्रसादी का सुंदर प्रबंध था. इसका सभी ने आनंद लिया.

हनुमान चालीसा
राजकमल चौक पर शोभायात्रा के पहुंचने पश्चात वहां जोरदार स्वागत आदि किया गया. ऐसे ही विधायक रवि राणा और कार्यकर्ताओं ने पूजन किया. हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. शोभायात्रा का रघुवीर के संचालक दिलीपभाई पोपट ने भी स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button