अमरावतीमहाराष्ट्र

शिव जयंती पर भव्य पदयात्रा

सांसद और पद्मश्री सहित बडे अधिकारियों का उत्साहपूर्ण सहभाग

* महापालिका में भी उत्साह से मनाई
अमरावती/दि.19-तारीख के हिसाब से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आज महापालिका और प्रशासन की ओर से सुबह सबेरे सुंदर पदयात्रा निकाली गई और राजे को अभिवादन किया गया. साइंसकोर मैदान पर निकाली गई पदयात्रा में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पद्मश्री शंकर पापलकर, विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, सीइओ संजीता मोहपात्रा, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी आदि मान्यवर उपस्थित थे.
रैली का समारोह पश्चात मनपा कान्फ्रेंस हॉल में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को आयुक्त सचिन कलंत्रे के हस्ते माल्यार्पण किया गया. इस समय अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक, उपायुक्त योगेश पीठे, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर, नंदकिशोर तिखिले, कार्यकारी अभियंता रवीन्द्र पवार, अधीक्षक नंदकिशोर पवार, उप अभियंता प्रमोद इंगोले, प्रमोद मोहोड, भूषण खडेकार, शिवा फुटाणे और अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Back to top button